21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””मोदी की जगह नया पीएम चुनना चाहिए था””

तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक नया नेता चुनना चाहिए था.

प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का सीएम ने किया सांकेतिक विरोध : सागरिका घोषसंवाददाता, कोलकाता तृणमूल सांसद सागरिका घोष ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक नया नेता चुनना चाहिए था. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह किसी और को प्रधानमंत्री के तौर पर चुनना चाहिए, क्योंकि पूरा चुनाव प्रचार मोदी पर केंद्रित होने के बावजूद बहुमत हासिल नहीं कर सके. राज्यसभा सदस्य सागरिका घोष ने कहा कि तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने रविवार शाम को मोदी और केंद्रीय मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दीं और अंधेरे में बैठी रहीं. उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को हुए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं लिया. सागरिका घोष ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ””एक्स”” पर लिखा, नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का जश्न मना रहे सभी लोगों को भारत की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का संदेश. उन्होंने सभी लाइटें बंद कर दीं और पूरे ””शपथ ग्रहण समारोह”” के दौरान अंधेरे में बैठी रहीं, क्योंकि ””प्रधानमंत्री”” ने जनादेश खो दिया है और लोगों ने उन्हें नकार दिया है.”” उन्होंने आगे लिखा, ””वह वाराणसी में लगभग हार गये, अयोध्या में हार गये, खुद पर केंद्रित चुनाव अभियान के बावजूद वह बहुमत हासिल नहीं कर सके. पीएम बदला जाना चाहिए. भाजपा को एक नया नेता चुनना चाहिए.”” नरेंद्र मोदी ने रविवार को रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने ऐसे मंत्रिपरिषद की कमान संभाली, जिसमें निरंतरता और अनुभव पर जोर दिया गया. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में सहयोगियों को भी अहम जिम्मेदारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें