पेड़ों की चोरी के आरोप में एक व्यक्ति पकड़ा गया

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मालनदीघी के अकंदरा वन विभाग के जंगल से रात के अंधेरे में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उनकी चोरी करते रंगे हाथों एक व्यक्ति को वन विभाग के लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 12:56 AM

पानागढ़. पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के मालनदीघी के अकंदरा वन विभाग के जंगल से रात के अंधेरे में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर उनकी चोरी करते रंगे हाथों एक व्यक्ति को वन विभाग के लोगों ने गिरफ्तार कर लिया है. दुर्गापुर वन प्रभाग के तहत अकंदरा जंगल में विगत कई दिनों से पेड़ों की चोरी हो रही थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम साहुल हाजरा बताया गया है. पकड़ा गया व्यक्ति अकंदरा गांव का ही रहने वाला है. शनिवार की रात गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद वनकर्मियों ने जंगल में धावा बोल दिया. तब तक कई शाल, सागौन, महुआ के पेड़ भी काटे जा चुके थे. उक्त सभी कटे पेड़ों को तस्करी से पहले ही जब्त कर लिया गया. साहुल को भी गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को जब आरोपी को दुर्गापुर महकमा अदालत में ले जाया गया, तो न्यायाधीश ने उसे जेल हिरासत में भेज दिया. दुर्गापुर वन प्रभाग के वन अधिकारी सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, पेड़ों की चोरी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है. जांच की जा रही है कि पेड़ों की चोरी के गिरोह में कोई और लोग भी शामिल हैं या नहीं.

Next Article

Exit mobile version