12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉरी के धक्के से एक छात्रा की मौत, दो जख्मी

उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर रुइया मोड़ के पास लॉरी के धक्के से सेंट जेवियर्स में पढ़नेवाली 12वीं एक छात्रा की मौत हो गयी

कल्याणी एक्सप्रेस-वे पार करते समय एक लॉरी की चपेट में आ गयी छात्रा

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में कल्याणी एक्सप्रेस-वे पर रुइया मोड़ के पास लॉरी के धक्के से सेंट जेवियर्स में पढ़नेवाली 12वीं एक छात्रा की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य घायल हो गये. मृतका की पहचान मध्यमग्राम निवासी रूपकथा दत्ता के रूप में हुई है. घायलों में घोला निवासी त्रिदिब राय और नवोदय संघ क्लब निवासी अद्रिका पालित शामिल हैं. दोनों आठवीं में पढ़ते हैं. यह हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ. जानकारी के अनुसार, स्कूल की छुट्टी होने के बाद रूपकथा और अन्य दो विद्यार्थी घर जा रहे थे. सड़क पार करते समय तेज रफ्तार में आ रही एक लॉरी ने तीनों को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल तीनों बच्चों को स्थानीय लोग अस्पताल लेकर गये, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने रूपकथा को मृत घोषित किया. अन्य दो बच्चों की हालत भी गंभीर बनी हुई है.

उधर, घटना की जानकारी होने के बाद रहड़ा थाने, मोहनपुर थाने के पुलिसकर्मी सहित बैरकपुर व सोदपुर के ट्रैफिक पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने लॉरी को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक भागने में सफल रहा. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें