दो बसों में आगे निकलने की होड़ में कुचल कर एक किशोर की मौत
दो बसों के आगे निकलने की होड़ में एक किशोर की बस से कुचल कर मौत हो गयी.
गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर व पेड़ की टहनियां फेंक कर किया सड़क अवरोध प्रतिनिधि, बशीरहाट. उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा थानांतर्गत कुल्टी ग्राम पंचायत के घोषपुर बाजार इलाके में बासंती हाईवे पर गुरुवार को दो बसों के आगे निकलने की होड़ में एक किशोर की बस से कुचल कर मौत हो गयी. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस चालक को पकड़कर पिटाई कर दी. टायर जलाकर और पेड़ों की टहनियां फेंक कर सड़क अवरोध कर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूत्रों के अनुसार मृत किशोर का नाम सोलेमान मिस्त्री (15) था. वह अपने घर से दवा लेने के लिए निकला था. साइकिल से जा रहा था, तभी उक्त इलाके में दो बसों में आगे निकलने की कोशिश में बारासात-धामाखाली रूट की एक बस ने किशोर को टक्कर मार दी. वह बस के पहिये के नीचे आ गया, जिससे कुचलकर मौके पर ही मौत हो गयी. तुरंत इलाके में लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों ने बसंती राजमार्ग पर टायर जलाकर और पेड़ की टहनियां फेंककर अवरोध कर दिया. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को समझा कर अवरोध हटाया. घटना की वजह से कुछ देर तक जाम लगा रहा. पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यस्त इलाका होने के कारण कई बार यहां उक्त सड़क पर दुर्घटनाएं हुई हैं, इसके बावजूद प्रशासन की ओर से पहल नहीं की गयी है. लोगों ने उक्त इलाके में राजमार्ग पर बंपर बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है