बिहार के सीवान जिले का निवासी है युवक दमकल व डीएमजी की टीम ने काफी मशक्कत कर उतारा कोलकाता. हावड़ा ब्रिज के ऊपर पिलर पर अचानक एक युवक चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा. यह देख वहां अफरा-तफरी मच गयी. घटना शनिवार दोपहर 12 बजे की है. खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. कुछ देर में दमकल और डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम भी आ गयी. युवक हावड़ा ब्रिज के पिलर नंबर चार और पांच के बीच बनी फेंसिंग पर घूम रहा था. बीच-बीच में कूदने की धमकी भी दे रहा था. इस बीच पुलिसकर्मियों ने युवक को अपनी बात में उलझाए रखा. दूसरी ओर दमकल कर्मी ब्रिज के गार्ड रेल पर चढ़े और काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा. फिर चिकित्सीय जांच के लिए युवक को कोलकाता मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. युवक की पहचान विश्वकर्मा कुमार (27) के रूप में हुई है. वह बिहार के सीवान जिले के छपिया बुजुर्ग इलाके का रहने वाला है. पुलिस युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है वह हावड़ा ब्रिज के ऊपर क्यों और कैसे चढ़ा. बता दें कि पहला मौका नहीं है, जब सुरक्षा को धता बताकर कोई हावड़ा ब्रिज पर चढ़ गया हो. करीब दो साल पहले झारखंड का एक युवक भी हावड़ा पुल पर चढ़ गया था. उसे खैनी (तंबाकू) का प्रलोभन देकर नीचे उतारा गया था. बताया गया था कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है