कोलकाता. सालिसी सभा में हुए विवाद में एक युवक की चाकू मार कर हत्या करने का आरोप है. घटना गुरुवार की रात मुर्शिदाबाद के फरक्का के तूफआनपुर दक्षिणपाड़ा गांव में हुई. मृतक का नाम वासीकुल उर्फ टोनी शेख (36) बताया गया है. अब्दुल राकिब नामक युवक पर हत्या का आरोप लगा है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बेटे की शादी की खबर लोगों को नहीं देने के कारण अब्दुल से लोग खफा थे. इस विवाद को मिटाने के लिए रात में सालिसी सभा बुलायी गयी थी. शादी की खबर नहीं देने व बेटे के भाग कर शादी करने को लेकर अब्दुल पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया. सभा में अब्दुल ने रुपये देने से इनकार कर दिया व सभा छोड़ कर चला गया. कुछ देर बाद ही वह फिर से लौट आया. इस दौरान टोनी ने कहा कि जुर्माने की राशि उसे देनी ही होगी. इससे कोई समझौता नहीं होगा. इसे लेकर वहां माहौल गरम हो गया. इसी बीच, अब्दुल ने टोनी पर चाकू से हमला कर दिया. टोनी को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जंगीपुर पुलिस जिला के अधीक्षक आनंद राय ने बताया कि हत्या के बाद मुख्य आरोपी फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है