28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोन्नगर : गंगा में स्नान करने गया युवक डूबा, शव बरामद

कोन्नगर बड़ो मंदिर घाट पर गंगा में स्नान करने उतरा 20 वर्षीय युवक डूब गया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है.

हुगली. कोन्नगर बड़ो मंदिर घाट पर गंगा में स्नान करने उतरा 20 वर्षीय युवक डूब गया. युवक का शव बरामद कर लिया गया है. युवक की पहचान त्रौनक गोस्वामी के रूप में हुई है. त्रौनक, कोन्नगर आनंदम इलाके का निवासी था और उसके पास आइफोन और बुलेट की चाबी थी, जो उसने अपने दोस्त के पास रखी थी.प्राप्त जानकारी के मुताबिक त्रौनक सुबह जिम करने के बाद अपने दोस्त के साथ बड़ो मंदिर घाट पर स्नान करने गया था. स्नान करने के बाद जब वह दोबारा पैर धोने के लिए पानी में उतरा, तभी तेज बहाव में वह बह गया और गहने पानी में चला गया. उनके दोस्त ने बचाने के लिए गमछा फेंका, लेकिन त्रौनक उसे पकड़ नहीं पाया. सूचना मिलते ही डिजॉस्टर मैनेजमेंट की टीम और कोन्नगर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ समय बाद त्रौनक का शव बरामद कर लिया. त्रौनक के दोस्त सुदीप्त घोष ने बताया कि त्रौनक अगले महीने होने वाली बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा था. बुधवार की सुबह भी जिम करने के बाद गंगा स्नान के लिए गया था. स्नान के बाद बाइक के स्टैंड से पैर में जख्म हो गया था, इसलिए दोबारा गंगा में उतरा. कुछ ही देर बाद वह बहने लगा और मदद की गुहार लगायी. हमने पानी में उतरकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह काफी दूर जा चुका था.

सुदीप्त ने बताया कि घाट पर मौजूद एक महिला ने गमछा फेंकने की सलाह दी, लेकिन त्रौनक उसे पकड़ नहीं सका और डूब गया. त्रौनक के पड़ोसी संतोष सिंह ने बताया कि त्रौनक बहुत अच्छा लड़का था. वह मेरे बेटे की उम्र का था. उसने स्विमिंग पूल में तैरना सीखा था, लेकिन वह अच्छा तैराक नहीं था. पहले बड़ो मंदिर घाट पर ट्यूब और रस्सी होती थी, जिससे गंगा में डूबने से बचाया जा सकता था, लेकिन अब वह सुविधा नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें