Abhijeet Gangopadhyay Tamluk Seat Result 2024: तमलुक में अभिजीत गांगुली ने दर्ज की जीत, तृणमूल उम्मीदवार को मिली मात

Abhijeet Gangopadhyay Tamluk Seat Result 2024 : तमलुक लोकसभा क्षेत्र में इस बार रोमांचक मुकाबला जारी है. यह सीट स्वतंत्रता संग्रामी सतीश चंद्र सामंत के लिए भी जानी जाती है.

By Shinki Singh | June 4, 2024 7:42 PM

Abhijeet Gangopadhyay Tamluk Seat Result 2024 : पश्चिम बंगाल के तमलुक लोकसभा क्षेत्र में इस बार रोमांचक मुकाबला जारी है. यह सीट स्वतंत्रता संग्रामी सतीश चंद्र सामंत के लिए भी जानी जाती है. कालांतर में इस सीट पर माकपा का वर्चस्व रहा. लेकिन फिर राज्य में तृणमूल के उत्थान के बाद इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा रहा है, विशेषकर अधिकारी बंधु यहां से सांसद चुनकर आते रहे. लेकिन उनके भाजपा में शामिल होने के बाद समीकरण बदल रहे हैं. भाजपा ने जहां पूर्व जज अभिजीत गांगुली (Abhijeet Ganguly) को उतारा है तो तृणमूल ने युवा नेता देवांशु भट्टाचार्य को. फिलहाल तमलुक में भाजपा नेता अभिजीत गांगुली 69241 हजार वोटों से जीत दर्ज की है.

2014 के चुनाव में भाजपा ने अपनी स्थिति बनाई थी मजबूत

2014 के चुनाव में भाजपा ने अपनी स्थिति थोड़ी बेहतर की और उसके उम्मीदवार बादशाह आलम को 86 हजार वोट मिले. 2016 के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार अंबुजाक्ष महंती को 1.96 लाख वोट मिल गये. 2019 के लोकसभा चुनाव में तो भाजपा उम्मीदवार सिद्धार्थ नस्कर 5.34 लाख वोटों के साथ दूसरे स्थान पर ही आ गये. उन्हें कुल वोटों का 36.94 फीसदी मिला. अब अधिकारी बंधुओं के भाजपा खेमे में आ जाने से भाजपा की स्थिति और मजबूत होने की संभावना जतायी जा रही है. कुल मिलाकर एक रोमांचक लड़ाई होने की उम्मीद है.

सीएम ममता बनर्जी ने दिया वोट जताया पार्टी की जीत का भरोसा

तमलुक में 07 विधानसभा क्षेत्र

  • तमलुक तृणमूल डॉ सोमेन महापात्र
  • पांसकुड़ा पूर्व तृणमूल विप्लव राय चौधरी
  • मोयना भाजपा अशोक डिंडा
  • नंदकुमार तृणमूल सुकुमार दे
  • महिषादल तृणमूल तिलक चक्रवर्ती
  • हल्दिया भाजपा तापसी मंडल
  • नंदीग्राम भाजपा शुभेंदु अधिकारी

मतदाताओं के आंकड़े

  • कुल मतदाता 1847952
  • पुरुष मतदाता 946520
  • महिला मतदाता 901393
  • थर्ड जेंडर 000039

Next Article

Exit mobile version