फिर से कांग्रेस में लौटना चाह रहे अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी फिर से अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाह रहे हैं. जंगीपुर से पूर्व सांसद अभिजीत कांग्रेस हाइकमान से इसे लेकर संपर्क भी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 2:28 AM

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी फिर से अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस में लौटना चाह रहे हैं. जंगीपुर से पूर्व सांसद अभिजीत कांग्रेस हाइकमान से इसे लेकर संपर्क भी कर रहे हैं. वहां से हरी झंडी मिलते ही वह तृणमूल कांग्रेस छोड़ कर फिर से कांग्रेस में लौट सकते हैं. प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति बनने के बाद जंगीपुर में हुए उपचुनाव में जीत कर अभिजीत सांसद बने थे. वर्ष 2014 में फिर से उन्होंने जंगीपुर से जीत हासिल की. लेकिन 2019 में वह चुनाव हार गये. इसके बाद से ही वह निष्क्रिय हो गये. वर्ष 2021 में जुलाई महीने में वह कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गये. तृणमूल कांग्रेस ने भी राजनीतिक रूप से उनका इस्तेमाल नहीं किया. लोकसभा या विधानसभा चुनाव में उन्हें उम्मीदवार तक नहीं बनाया गया. एक साक्षात्कार में अभिजीत मुखर्जी ने कहा था कि वह फिलहाल राजनीतिक रूप से सक्रिय नहीं हैं. वह स्वयं अब कांग्रेस में लौटना चाह रहे हैं. कांग्रेस हाइकमान से उनकी बात हो रही है. सबकुछ ठीक रहा, तो वह जल्द कांग्रेस में लौट जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version