19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Banerjee Diamond Harbour Election Result 2024 : डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी ने दर्ज की रिकॉर्ड जीत कहा, जनता तृणमूल के साथ

Abhishek Banerjee Diamond Harbour Election Result 2024 : पश्चिम बंगाल की डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर तृणमूल के दूसरे सबसे बड़े नेता अभिषेक बनर्जी का क्या हुआ?

Abhishek Banerjee Diamond Harbour Election Result 2024: पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले स्टार उम्मीदवारों में टीएमसी से अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee), सीपीआई (एम) से प्रतिकुर रहमान और बीजेपी से अभिजीत दास शामिल थे. मुख्य मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच रहा. शुरुआती दौर की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकल गई है और वह नौ सीट पर बढ़त बनाये हुए है. जबकि भाजपा दो और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अभिजीत दास से लगातार आगे बढ़ रहे थे और आखिरकार उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की है.

707360 मतों के अंतर से आगे अभिषेक बनर्जी

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी रिकॉर्ड जीत दर्ज की है. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी 707360 वोटों के अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं. बीजेपी के अभिजीत दास को 335433 वोट मिले हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा जनता तृणमूल के साथ थी और आगे भी रहेगी. जनता का विश्वास है कि आज हमें जीत मिली है.

WB News : अभिषेक बनर्जी की सभा से पहले पांडुआ में बम विस्फोट, एक किशोर की मौत, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल

डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर एक नजर

भारत की 2011 की जनगणना के अनुसार, डायमंड हार्बर की कुल जनसंख्या 2,221470 थी, जिसमें पुरुष साक्षरता 50.93% और महिला साक्षरता 49.07% थी. अनुसूचित जाति 20.63 % और अनुसूचित जनजाति 0.18 % सामान्य 79.19 % है.यहां घरों की संख्या 496393 है.

साल 2019 के लाेकसभा चुनाव में अभिषेक बनर्जी ने दर्ज की थी जीत

2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने जीत हासिल की थी. अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी के नीलांजन रॉय को पराजित किया था. अभिषेक बनर्जी को 791,127 वोट के साथ 56.13 फीसदी मत मिले थे. उनके मतों में 15.82 फीसदी का इजाफा हुआ था, जबकि बीजेपी नीलांजन रॉय को 4,70,533 वोट के साथ 33.39 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 17.46 फीसदी का इजाफा हुआ था. माकपा के फवाद हलीम को 93,941 वोट के साथ 6.66 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 28.00 फीसदी की गिरावट हुई थी. कांग्रेस सौम्या आइच रॉय को 19,828 वोट के साथ 1.4 फीसदी मत मिले थे. उनके वोट में 3.6 फीसदी की गिरावट आई थी.

Lok Sabha Election Result: इन 5 सीटों पर सोशल मीडिया की कड़ी नजर, जानें क्या है खास

2014 में अभिषेक बनर्जी ने पहली बार सांसद के रूप में हुए थे निर्वाचित

2014 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी के अभिषेक बनर्जी ने पहली बार सांसद के रूप में निर्वाचित हुए थे. उन्हें 508,481 वोट के साथ 40.31 फीसदी मत मिले थे. सीपीआईएम अबुल हसनत को 437,187 वोट के साथ 34.66 फीसदी मत मिले थे. भाजपा के अभिजीत दास को 200,858 वोट के साथ 15.92 फीसदी मत मिले थे. कांग्रेस के मोहम्मद कमरुज्जमां कमर को 63,047 वोट के साथ 5.00 फीसदी मत मिले थे.

Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में प्रारंभिक रुझान में तृणमूल कांग्रेस 24, भाजपा 16 सीट पर आगे

डायमंड हार्बर में 07 विधानसभा क्षेत्र

  • डायमंड हार्बर तृणमूल पन्नालाल हालदार
  • फलता तृणमूल शंकर कुमार नस्कर
  • सातगाछिया तृणमूल मोहन चंद्र नस्कर
  • विष्णुपुर तृणमूल दिलीप मंडल
  • महेशतला तृणमूल दुलाल चंद्र दास
  • बजबज तृणमूल अशोक कुमार देब
  • मेटियाबुर्ज तृणमूल अब्दुल खालेक मोल्ला

मतदाताओं के आंकड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें