Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र पर किया कटाक्ष, कहा- ‘मोदी की गारंटी’ का मतलब है ‘जीरो गारंटी’
Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने कहा , भाजपा कहती है कि तृणमूल को 2021 में लक्ष्मी भंडार देखकर वोट मिल गया. 2024 में आप जिसे चाहें वोट दें, अपने अधिकार सामने रखे.
पश्चिम बंगाल के तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी (ABhishek Banerjee) ने गुरुवार से जिले में चुनावी रैली शुरू कर दी है. अभिषेक ने पहली बैठक में बीजेपी प्रतिनिधि को जलपाईगुड़ी लोकसभा के मैनागुड़ी मैदान में आने का आह्वान किया. हालांकि, बीजेपी ने जानकारी दी है कि उनकी ओर से वहां कोई नहीं जा रहा है. इसके बाद उन्होंने बैठक में खड़े होकर बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा दो मंच रखने के बावजूद बीजेपी से कोई नहीं आया. क्यों, उन्होंने ये सवाल भी उठाया. उन्होंने लोगों से अपील की, धर्म के आधार पर वोट न करें. अधिकारों को पहले रखें और मतदान करें.
अपने अधिकार सामने रखें फिर वोट दें : अभिषेक बनर्जी
अभिषेक बनर्जी ने कहा , भाजपा कहती है कि तृणमूल को 2021 में लक्ष्मी भंडार देखकर वोट मिल गया. 2024 में आप जिसे चाहें वोट दें, अपने अधिकार सामने रखे. अभिषेक ने कहा, एक व्यक्ति लक्ष्मी भंडार दे रहा है, राशन दे रहा है, सब कुछ दे रहा है. मोदी की गांरटी‘ चोर को चोरी करने के बाद भाजपा में जाने की गारंटी देता है. सत्ता में आने से पहले 15 लाख रुपये लोगों के बैंक अकाउंट में दिये जाने, विदेशों में भेजा गया देश का काला धन वापस लाने का वायदा किया गया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. जो बंगाल को ही ठीक से नहीं जानते, वे (भाजपा) बंगाल के लोगों को क्या गारंटी देंगे? लोग तय करें कि उन्हें मोदी की गांरटी चाहिए या फिर दीदी की वारंटी.
भाजपा सिर्फ दे सकती है भाषण
अभिषेक बनर्जी ने कहा, बीजेपी बड़े-बड़े भाषण दे रही है. अखबार में विज्ञापन दिया. मैंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 2021 में बंगाल में हार के बाद अगर कोई बीजेपी नेता श्वेत पत्र प्रकाशित करके दिखा सकता है कि उसने आवास के लिए केंद्र से 10 पैसे, 100 दिन के काम के लिए 10 पैसे भेजे हैं. वे कहते हैं कि उन्होंने 44 हजार करोड़ का भुगतान किया. सबूत है कि उन्होंने 10 पैसे दिए
लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है : अभिषेक बनर्जी
लोकतंत्र में अंतिम निर्णय जनता का होता है. कोई नेता नहीं कहता. 2019 में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार के बड़े इलाके के लोगों ने बीजेपी को वोट दिया. जीतने के एक दिन बाद से बंगाल के लोगों के लिये भाजपा ने क्या किया है. 2021 में भी बीजेपी ने इन जगहों पर जीत हासिल की. आपके समर्थन से वे विधायक और सांसद बने हैं मगर जनता के लिये क्या किया है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की