Loading election data...

Abhishek Banerjee : I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक के बाद अखिलेश यादव के घर पहुंचे अभिषेक बनर्जी, 45 मिनट तक हुई बात-चीत

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने अखिलेश के आवास से निकलते वक्त इस बारे में कुछ नहीं कहा. उनका दावा है कि यह महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी. ध्यान रहे कि बंगाल से तृणमूल को 29 और उत्तर प्रदेश से सपा को 37 सीटें मिलीं.

By Shinki Singh | June 6, 2024 1:35 PM
an image

Abhishek Banerjee : बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर अखिल भारतीय गठबंधन की बैठक हुई. गठबंधन के लगभग सभी दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे. वहीं अगले दिन गुरुवार सुबह तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के आवास पर दिखे. वहां अभिषेक-अखिलेश की मुलाकात हुई. उन्होंने करीब 45 मिनट तक बातचीत की. अभिषेक के साथ तृणमूल की ओर से डेरेक ओब्रायन मौजूद थे. बैठक में क्या चर्चा हुई, इस पर किसी भी पक्ष ने कुछ नहीं कहा. अभिषेक की वापसी के बाद आप सांसद राघव चड्ढा उनके आवास पर नजर आए.

अखिलेश और अभिषेक की मुलाकात को लेकर अटकलें शुरू

‘I.N.D.I.A’ गठबंधन की बैठक के बाद अखिलेश और अभिषेक की मुलाकात को लेकर अटकलें शुरू हो गईं. समाजवादी पार्टी और ‘I.N.D.I.A’ अलायंस के दो साझेदारों में से एक तृणमूल के शीर्ष नेताओं के अलावा विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद भी कई लोग इस बैठक को महत्वपूर्ण मान रहे हैं. विपक्षी गठबंधन ”I.N.D.I.A” ने बुधवार को बैठक में कुछ फैसले लिये. उन्होंने तय किया कि फिलहाल केंद्र में सरकार बनाना उनका लक्ष्य नहीं है. इसके बजाय वे एकजुट विपक्ष के रूप में देश की जनता के लिए काम करेंगे और उनकी मांगें मनवाएंगे’ तो ये मुलाकात उसी एकता का प्रतीक है. हालांकि, तृणमूल सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात मुख्य रूप से ‘शिष्टाचार मुलाकात’ है.


तृणमूल का कहना है कि, यह महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बार-बार क्षेत्रीय शक्तियों से एक साथ आने का आह्वान किया था. इस बीच, अखिलेश-अभिषेक की मुलाकात के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा के घर पर भी शिवसेना के संजय राउत नजर आये. बाद में आप नेता राघव चड्ढा और संजय सिंह अभिषेक के आवास पर गए. इसीलिए कई सारी अटकलें लगाई जा रही है. लेकिन अभिषेक बनर्जी ने अखिलेश के आवास से निकलते वक्त इस बारे में कुछ नहीं कहा. उनका दावा है कि यह महज एक शिष्टाचार मुलाकात थी. संजय सिंह ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा. ध्यान रहे कि बंगाल से तृणमूल को 29 और उत्तर प्रदेश से सपा को 37 सीटें मिलीं. दोनों पार्टियां I.N.D.I.A’ की सबसे बड़ी सहयोगियों में से एक हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी शनिवार को विजयी सांसदों के साथ करेंगी बैठक

Exit mobile version