संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करने के लिए अभिषेक बनर्जी ने रखी शर्त

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह शर्तों के साथ संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने के लिए तैयार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 1:45 AM

संवाददाता, बनगांव

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि वह शर्तों के साथ संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन करने के लिए तैयार हैं. उत्तर 24 परगना के बनगांव में पार्टी उम्मीदवार विश्वजीत दास के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री या गृह मंत्री यह वादा करें कि बिना शर्त लोगों को नागरिकता मिलेगी. देश में कोई एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) नहीं होगा. बनर्जी ने कहा: इन शर्तों के साथ मैं सीएए का समर्थन करने के लिए तैयार हूं. तृणमूल भले नहीं करे, मैं वादा करता हूं कि इसका समर्थन करूंगा. हालांकि उन्होंने आशंका जतायी कि सीएए के बाद एनआरसी लागू करने के लिए भाजपा आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आ गयी तो 2029 में रसोई गैस की कीमत ढाई हजार रुपये हो जायेगी. यदि इंडिया गठबंधन सत्ता में आता है तो देश की 50 करोड़ महिलाओं को लक्खी भंडार योजना का लाभ मिलेगा. यह सरकार एक वर्ष में गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगों को 10 गैस सिलिंडर मुफ्त में देगी. उनका कहना था कि जो लोग श्री श्री हरिचांद व श्री गुरुचांद को ईश्वर नहीं मानते, उन्हें एक भी वोट नहीं दें. गौरतलब है कि बनगांव क्षेत्र में मतुआ संप्रदाय के लोगों की अच्छी-खासी तादाद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version