18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, सब्जबाग दिखाने वाले से रहें सावधान

Abhishek Banerjee : तृणमूल कांग्रेस कोई झूठा वादा नहीं करती है. एक सौ दिन ,लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, समेत अन्य योजनाओं का वादा किया और उसे पूरा किया. लेकिन जो लोग केवल सब्जबाग दिखाते है उनसे सावधान रहने की जरूरत है.

बर्दवान/पानागढ़,मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के कटवा में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से खड़ी डॉक्टर शर्मिला सरकार के समर्थन में शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (ABhishek Banerjee) ने जन गर्जन जनसभा को संबोधित किया. कटवा स्टेडियम में अभिषेक बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान उन्होंने कहा की आपको जिसको वोट देना है आप उसे वोट दें लेकिन जो प्रधान मंत्री ने कहा था की वर्ष 2022 तक सभी को आवास मिल जायेगा. वर्ष 2024 आ गया क्या आप को आवास मिला. जो झूठ बोलते है उनसे पूछे की क्या हुआ. ममता बनर्जी ने जो वादा किया उसे पूरा किया आगे भी करती रहेगी.

Abhis 1
Abhishek banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, सब्जबाग दिखाने वाले से रहें सावधान 4

तृणमूल कांग्रेस कभी झूठा वादा नहीं करती

तृणमूल कांग्रेस कोई झूठा वादा नहीं करती है. एक सौ दिन ,लक्ष्मी भंडार, स्वास्थ्य साथी, समेत अन्य योजनाओं का वादा किया और उसे पूरा किया. लेकिन जो लोग केवल सब्जबाग दिखाते है उनसे सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र की सरकार आठ हजार करोड़ रुपए बंगाल का रोक कर रखी है. वह आज तक नहीं दी है. लेकिन हमलोग झुकेंगे नही. हम राज्य की जनता से किया वादा पूरा करते रहेंगे. यदि केंद्र सरकार वर्ष 2021 से एक भी पैसा राज्य को दिया है यदि स्वेत पत्र जारी करके कह दे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा. ये लोग नही करेंगे .बंगाल में हार के बाद बंगाल की जनता से भाजपा प्रतिशोध ले रही है.इस दौरान अभिषेक ने साफ तौर पर कहा की जिनका बंगाल से कोई मतलब नहीं को बंगाल को गर्त में धकेलना चाहते है उनको इस चुनाव में वोट देने से बचे.

Abhishek Banerjee 1
Abhishek banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, सब्जबाग दिखाने वाले से रहें सावधान 5

आने वाले समय में तृणमूल कांग्रेस लाएगी नई योजनाओं को

अभिषेक बनर्जी ने कहा की मैं भाजपा को बंगाल विरोधी कह रहा हूं. इसका एक मात्र कारण है कि तीन वर्ष पहले जो वादा इस सरकार के मुखिया ने किया उसे वह पूरा नहीं किया. चुनावी कोयल से बचे. ये लोग केवल चुनाव में आते है. बड़ा -बड़ा वादा करते है और चुनाव के बाद भूल जाते है.आप के घर में टीवी फ्रिज बाइक रहने पर आप आयुष्मान भारत का सुविधा नहीं मिलेगा. लेकिन हमारी नेत्री ममता बनर्जी ने आप के घर बाइक ,फ्रिज, टीवी जो कुछ भी है इसके बावजूद आप को स्वास्थ साथी कार्ड मिलेगा. अभिषेक ने बर्दवान दुर्गापुर के तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी कीर्ति आजाद और बर्दवान पूर्व तृणमूल प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार का अपने मंच से परिचय कराया और इन्हे भारी बहुमत से वोट देकर जिताने का आह्वान किया. इस दौरान मंच पर मंत्री स्वपन देवनाथ,मंत्री मलय घटक विधायक रविंद्र नाथ चटर्जी समेत अन्य विधायक और नेता गण मौजूद थे. अभिषेक ने कहा की आने वाले समय में राज्य कि जनता के लिए तृणमूल कांग्रेस और योजनाओं को लाएगी.

Mamata Banerjee 1111 1
Abhishek banerjee : अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा, सब्जबाग दिखाने वाले से रहें सावधान 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें