Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी का तंज, यदि केजरीवाल जेल में हो सकते है तो जेपी नड्डा क्यों नहीं किसी मीडिया ने पूछा हैं

Abhishek Banerjee : चुनाव के दौरान कौन क्या बोल रहा है इससे तृणमूल को कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक गई है. आगामी 4 जून को इसका रिजल्ट सामने होगा.

By Shinki Singh | April 18, 2024 7:04 PM

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने कहा, ईडी और सीबीआई भाजपा के इशारे पर काम कर रही है आज केजरीवाल जेल में है तो जेपी नड्डा क्यों नहीं जेल में है. क्या किसी मीडिया ने ईडी से यह सवाल किया है. गुरुवार को पूर्व बर्दवान जिले के कालना में तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी डॉक्टर शर्मिला सरकार के समर्थन में कार्यकर्ता सम्मेलन में उपस्थित होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान अभिषेक बनर्जी ने उक्त बातें कही. बिना भाजपा का नाम लिए ही उन्होंने भाजपा और ईडी पर जमकर निशाना साधा.

सिर्फ केजरीवाल ही क्यों दाेषी है : अभिषेक बनर्जी

इस दौरान उन्होंने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा की ईडी ने केजरीवाल को अरेस्ट किया. आप भाजपा से प्रश्न न कर मुझसे कर रहे है. मैं आप के दस सवालों का जवाब दूंगा,लेकिन किसी मिडिया ने ईडी और भाजपा से सवाल किया है.जिस लिकर स्टांप की बात हो रही है उसका 95 प्रतिशत भाजपा को गया है. यदि केजरीवाल दोषी है तो जेपी नड्डा क्याें नहीं जेल में है.

Abhishek banerjee : अभिषेक बनर्जी का तंज, यदि केजरीवाल जेल में हो सकते है तो जेपी नड्डा क्यों नहीं किसी मीडिया ने पूछा हैं 3

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तृणमूल पर कटाक्ष, बंगाल का विकास नहीं चाहती ममता सरकार

आगामी 4 जून को आएगा चुनाव का रिजल्ट

इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के माध्यम से रुपये का लेन देन हुआ है इसका क्या मतलब है. वह भाजपा या प्रधानमंत्री ही जानते है. क्या चेक और एन एफ टी के माध्यम से यदि लेन देन होता तो क्या पता नहीं चलेगा.बैंक से सारा डिटेल्स यहां भी मिल जाएगा. चुनाव के दौरान कौन क्या बोल रहा है इससे तृणमूल को कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक गई है. आगामी 4 जून को इसका रिजल्ट सामने होगा. इस दौरान अभिषेक बनर्जी ने कहा की बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा में तृणमूल कांग्रेस का रिजल्ट पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार काफी बेहतर होगी. तृणमूल के जीत का मार्जिन भी काफी बढ़ेगा.

Abhishek banerjee : अभिषेक बनर्जी का तंज, यदि केजरीवाल जेल में हो सकते है तो जेपी नड्डा क्यों नहीं किसी मीडिया ने पूछा हैं 4

WB News : ओडिशा के जाजपुर में हुए बस हादसे में 32 लोग है बंगाल के, 5 की मौत, ममता बनर्जी ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

Next Article

Exit mobile version