Loading election data...

Abhishek Banerjee : अभिषेक बनर्जी का जनता से सवाल, बंगाल को किसकी गारंटी चाहिए दीदी या मोदी

Abhishek Banerjee :अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आवास के लिए एक भी रुपया नहीं दिया है. मैं प्रधानमंत्री से कहूंगा, श्वेत पत्र प्रकाशित करें.

By Shinki Singh | March 10, 2024 2:48 PM

तृणमूल कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) कोलकाता में पार्टी द्वारा आयोजित जनगर्जन सभा में भाजपा पर जमकर बरसे.  तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा मोदी की गारंटी’ की कोई वॉरंटी नहीं है, भ्रष्ट लोग हो रहे हैं भाजपा में शामिल.मैं इस ब्रिगेड रैली से भाजपा को कहना चाहता हूं, ‘जन गन का गर्जन, बंगाल से विरोधी का विसर्जन.

प्रचार किस बात का, अभी तो ट्रेलर दिखाया, लोकसभा चुनाव में जनता दिखाएगी फिल्म: अभिषेक बनर्जी

आवास योजना पर मोदी के दावे को खारिज करने वाला पत्र दिखाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, ‘केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 में आवास के लिए एक भी रुपया नहीं दिया है. मैं प्रधानमंत्री से कहूंगा, श्वेत पत्र प्रकाशित करें.

भाजपा के नेताओं को ‘बाहरी और बंगाल विरोधी करार दिया : अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने साथ ही भाजपा के नेताओं को ‘बाहरी और बंगाल विरोधी करार दिया’ जो केवल चुनाव के दौरान राज्य में आते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बनर्जी ने कहा कि राज्य की जनता राज्य का धन रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी.ब्रिगेड परेड मैदान में ‘जन गर्जन सभा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ ‘मोदी की गारंटी’ की कोई वॉरंटी नहीं है.

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं : अभिषेक बनर्जी

ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस वादे निभाती हैं. भाजपा और उसके नेता बाहरी तथा बंगाल विरोधी हैं और इसी कारण उन्होंने राज्य के धन को रोक कर रखा है.तृणमूल सांसद ने यह भी दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी का ‘‘कोई नतीजा नहीं निकलेगा क्योंकि वे तो चुनाव में भाग लेंगे नहीं.तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को विशाल रैली से अपना लोकसभा चुनाव अभियान शुरू किया.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version