Loading election data...

West Bengal:दिल्ली में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर सांसदों को वर्चुअली संबोधित करेंगे अभिषेक बनर्जी

दो अक्टूबर को दिल्ली में गांधी जयंती पर राजघाट पर श्रद्धांजलि के साथ तृणमूल का कार्यक्रम शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कोलकाता में भी गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठने वाली है. बताया गया है कि दिल्ली के कार्यक्रम की तस्वीरें पंचायत कार्यालयों के सामने विशाल स्क्रीन पर भी दिखाई जायेंगी.

By Shinki Singh | September 26, 2023 1:35 PM

केंद्र सरकार द्वारा पश्चिम बंगाल की उपेक्षा के खिलाफ सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से आगामी दो अक्टूबर को नयी दिल्ली में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) इसी सप्ताह मेगा सभा करने जा रहे हैं और यह सभा वर्चुअल माध्यम से आयोजित होगी. बताया गया है कि शुक्रवार को अभिषेक बनर्जी अपने सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे. तृणमूल कांग्रेस द्वारा यह दिल्ली यात्रा क्यों आयोजित की जा रही है? वंचितों के लिए क्या करना है, इस बारे में अभिषेक बनर्जी नेताओं व कार्यकर्ताओं स्पष्ट संदेश देंगे.

वर्चुअल सभा का पूरे राज्य में विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण

इस वर्चुअल सभा का पूरे राज्य में विशाल स्क्रीन पर सीधा प्रसारण किया जायेगा. बताया गया है कि नयी दिल्ली में आयोजित होने वाली रैली में केंद्रीय योजना से वंचित लोग भी मौजूद रहेंगे. तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी दिल्ली कार्यक्रम से पहले इस सभा को संबोधित करेंगे और इस वर्चुअल सभा के माध्यम से दिल्ली अभियान के नाम की भी घोषणा हो सकती है.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
तृणमूल कोलकाता में भी गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठने वाली है

बताया गया है कि दो अक्टूबर को दिल्ली में गांधी जयंती पर राजघाट पर श्रद्धांजलि के साथ तृणमूल का कार्यक्रम शुरू होगा. सूत्रों के मुताबिक, तृणमूल कोलकाता में भी गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठने वाली है. बताया गया है कि दिल्ली के कार्यक्रम की तस्वीरें पंचायत कार्यालयों के सामने विशाल स्क्रीन पर भी दिखाई जायेंगी. वहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, तृणमूल सांसद, विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, पंचायत समिति अध्यक्ष दिल्ली जायेंगे. गौरतलब है कि 21 जुलाई को शहीद दिवस की सभा के मंच से अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली जाने की घोषणा की थी. दिल्ली अभियान को लेकर तृणमूल ने पहले ही सोशल मीडिया पर जोर-शोर से प्रचार शुरू कर दिया है. ऑडियो-विजुअल क्लिप बनाकर अभियान चलाया जा रहा है.

Also Read: बंगाल : सीएम को चिकित्सकों ने दी 10 दिन आराम करने की सलाह, राजघाट पर अभिषेक बनर्जी करेंगे तृणमूल का नेतृत्व
मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे को लेकर संशय बरकरार

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के दो अक्टूबर से नयी दिल्ली के राजघाट पर होने वाले आगामी आंदोलन कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की उपस्थिति पर संशय बरकरार है. डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी है. उनकी हालिया अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान सीएम को उसी जगह फिर से मामूली चोट आयी है, जहां इस जून में उन्हें उत्तर बंगाल में भारतीय सेना के सेवक एयर बेस पर एक हेलीकॉप्टर से उतरते समय चोट लगी थी. डॉक्टरों की ओर से 10 दिन तक आराम की सलाह के बाद से राजघाट कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति अभी अनिश्चित हो गयी है.

Also Read: बंगाल : अभिषेक बनर्जी पहुंचे ईडी कार्यालय, साल्ट लेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
केंद्रीय बकाया की तत्काल मंजूरी की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति की स्थिति में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी राजघाट पर कार्यक्रम का नेतृत्व, पर्यवेक्षण और निगरानी करेंगे. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय बकाया की तत्काल मंजूरी की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस राजघाट पर धरना-प्रदर्शन कर रही है. वहीं, राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि मुख्यमंत्री की संभावित अनुपस्थिति अभिषेक बनर्जी के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों की बड़ी लड़ाई से पहले ममता बनर्जी की छाया के बिना खुद को पार्टी के राष्ट्रीय चेहरे के रूप में पेश करने का एक अनूठा अवसर लेकर आयी है. वह विपक्षी इंडिया गुट की सभी बैठकों में मुख्यमंत्री के साथ शामिल हो रहे हैं. ममता बनर्जी ने उन्हें विपक्षी गठबंधन की समन्वय समिति में पार्टी का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी नामित किया है.

Also Read: व्यवसाय में बंगाल पूरी दुनिया के लिये बनेगा आकर्षण का केन्द्र : ममता बनर्जी

Next Article

Exit mobile version