अभिषेक ने विकास औ रसुशासन के मुद्दे पर भाजपा को दी बहस की चुनौती
सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी.
एजेंसियां, हुगली
सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने विकास और सुशासन के मुद्दे पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी. शुक्रवार को श्री बनर्जी ने हुगली के धरियाखाली में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.
सभा में उन्होंने हुगली से निवर्तमान भाजपा सांसद और पार्टी उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी को निर्वाचन क्षेत्र में वास्तविक विकास कार्यों को लेकर उनसे बहस करने की चुनौती दी. अभिषेक के साथ सत्तारूढ़ दल की हुगली उम्मीदवार रचना बनर्जी भी थीं. सभा को संबोधित करते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा, “भाजपा का दावा है कि उसने बहुत काम किया है.
उन्हें एक श्वेत पत्र पेश करना चाहिए. मैं उन्हें (लॉकेट चटर्जी) चुनौती देता हूं कि वह काम के ‘रिपोर्ट कार्ड’ के साथ मेरे सामने आयें. हम (तृणमूल) आराम से विजयी होंगे.” उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की जीत का विश्वास जताते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के सरकार के गठन में तृणमूल की अहम भूमिका होगी.
भाजपा पर अमीरों का पक्षधर होने का आरोप लगाते हुए श्री बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा जीरा पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाती है, जबकि समृद्धि के प्रतीक हीरे पर बमुश्किल कर लगता है. भाजपा के कार्यकाल में उच्च मंहगाई दर निंदनीय है. दूध, एलपीजी गैस, केरोसिन और दाल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमत प्रभावित हो रही है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है