बहरमपुर में तृणमूल की लड़ाई भाजपा व उसके ‘डमी उम्मीदवार’ से : अभिषेक
सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को बहरमपुर लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के समर्थन में रोड शो किया.
संवाददाता, कोलकाता
सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को बहरमपुर लोकसभा सीट पर सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार व पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के समर्थन में रोड शो किया. बहरमपुर शहर में टेक्सटाइल मोड़ से जामतला मोड़ तक लगभग तीन किलोमीटर तक चले रोड शो की समाप्ति के बाद श्री बनर्जी ने सभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि बहरमपुर के मौजूदा सांसद व यहां से कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा : बहरमपुर में तृणमूल की लड़ाई भाजपा और उसके ‘डमी उम्मीदवार’ (दूसरी पार्टी से) के खिलाफ है- जो भाजपा के एजेंट भी हैं. पिछले पांच सालों से भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय योजनाओं का फंड रोके जाने से बंगाल के लोग अपने हक से वंचित हैं, लेकिन बहरमपुर के कांग्रेस सांसद ने उपरोक्त मसले पर एक शब्द भी नहीं कहा और न ही विरोध किया. श्री बनर्जी ने आरोप लगाया कि “कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी और बंगाल के माकपा नेताओं ने केंद्र को उनके सौतेले व्यवहार के खिलाफ एक भी पत्र नहीं लिखा, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करने और भाजपा के हाथ मजबूत करने में व्यस्त रहे. कई मौकों पर जब कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे भाजपा को हराने के लिए तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ बैठक कर रहे थे, तब कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बंगाल में तृणमूल व यहां की मुख्यमंत्री की आलोचना करने में व्यस्त थे. भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन में तृणमूल का योगदान अहम है. बंगाल में हम (तृणमूल) चाहते थे कि सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द हो. इसके लिए मैंने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से भी बार-बार अनुरोध किया और उनके एक वरिष्ठ नेता (मैं नाम नहीं लेना चाहता) को सभी सबूत भेजे कि कैसे अधीर रंजन चौधरी अप्रत्यक्ष रूप से बंगाल में भाजपा की मदद कर रहे हैं. इसके बाद उक्त नेता ने मुझसे कहा था कि उन्होंने भी चौधरी को बार-बार चेतावनी दी थी कि भाजपा की लाइन में मत पड़ो, बल्कि हमें साथ (तृणमूल से) मिलकर काम करना चाहिए, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी. संभवत श्री चौधरी की ओर से कुछ कमजोरी जरूर रही होगी. ”
बहरमपुर सीट पर तृणमूल उम्मीदवार युसूफ पठान का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी से है, जो इस सीट से लगातार छठी बार चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से भाजपा ने निर्मल कुमार साहा को मैदान में उतारा है. बहरामपुर सीट पर 13 मई को मतदान होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है