तमलुक में अभिषेक ने किया रोड शो,अभिजीत गांगुली पर बोला हमला

सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को तमलुक लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य के समर्थन में रोड शो किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 5:16 PM

हल्दिया. सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार को तमलुक लोकसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य के समर्थन में रोड शो किया. रोड शो समाप्त होने पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए तमलुक से भाजपा उम्मीदवार व कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली पर जमकर हमला बोला. उन्होंने गांगुली द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर की गयी टिप्पणी की निंदा करते हुए लोगों को एक तस्वीर दिखायी, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाथ जोड़े उनका अभिवादन करते देखे जा रहे हैं. इस तस्वीर को दिखाते हुए तृणमूल नेता बनर्जी ने अभिजीत गांगुली पर तंज कसते हुए कहा, “यह हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी. जिस मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा नेता आपत्तिजनक टिप्पणी करने से नहीं चूक रहे हैं. उसी भगवा दल के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी उन्हें हाथ जोड़कर नमस्कार कर रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि “बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ही महिलाओं के लिए ‘लक्खी भंडार’ योजना की शुरुआत की. राज्य के लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था करवायी. तमलुक की मिट्टी क्रांतिकारी की मिट्टी है. इसकी गरिमा को धूमिल नहीं होने दें.

जिस भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को सामने रख भगवा दल के नेतागण राजनीति कर रहे हैं, वही वरिष्ठ नेता सुश्री बनर्जी को नमस्कार करते नजर आ रहे हैं. ये बंगाल की धरती है. यहां के लोग इसकी गरिमा धूमिल नहीं होने देंगे.” इस दिन तमलुक में रोड शो राज मैदान के पास से शुरू हुआ, जो अलग-अलग जगहों के गुजरते हुए हॉस्पिटल मोड़ के पास समाप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version