राज्य के पंचायत प्रधानों के साथ अभिषेक ने की वर्चुअल बैठक
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को राज्य में तृणमूल से जुड़े तमाम पंचायत प्रधानों के साथ वर्चुअल बैठक की.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 6, 2024 9:00 PM
कोलकाता.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसद व तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को राज्य में तृणमूल से जुड़े तमाम पंचायत प्रधानों के साथ वर्चुअल बैठक की. पार्टी की ओर से बताया गया कि श्री बनर्जी ने पंचायत प्रधानों को यह निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के हर मोहल्ले से जनसंपर्क अभियान और तेज करें. लोगों की बात करें, उनकी शिकायतें सुनें और उनका समाधान करें. भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा कि वर्ष 2021 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में भगवा दल की करारी शिकस्त मिलने के बाद कुछ केंद्रीय योजनाओं की राशि बंगाल को आवंटित नहीं किये जाने की बात भी लोगों को बतायें. उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव में जिन लोगों ने राज्य में भाजपा को समर्थन किया, वे भी वंचना के शिकार हैं. इसके विपरीत तृणमूल की सरकार ने भेदभाव किये बगैर सभी तक सरकारी योजनाएं पहुंचायी है.