कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर के आमतला में एक प्रशासनिक बैठक की. मौके पर डायमंड हार्बर क्षेत्र के विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. तीन घंटों तक चली इस बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में अभिषेक ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में ‘एंटी करप्शन वाट्सएप चैनल’ की घोषणा की. इसे एंटी करप्शन हेल्प लाइन नंबर भी कह सकते हैं. ‘एक डाके अभिषेक’ की योजना के तहत जारी किये गये नंबर – 7887778877 में फोन करने के साथ इसी नंबर पर ‘एंटी करप्शन वाट्सएप चैनल’ भी शुरू किया गया. यदि कोई व्यक्ति तृणमूल कांग्रेस के नाम पर रंगदारी मांग रहा हो, कोई अनैतिक काम कर रहा हो, तो पीड़ित इसकी जानकारी उक्त वाट्सएप चैनल पर दें. दोषी के खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी. बैठक में अभिषेक ने डायमंड हार्बर में करीब 70 करोड़ रुपये लागत वाली अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 75 करोड़ रुपये की लागत से जिन परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, उसका उद्घाटन भी किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है