दुर्गापुर के 242 केंद्रों में करीब साढ़े पांच लाख मतदाता आज करेंगे मतदान
बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान चौथे चरण में सोमवार को होगा. संसदीय क्षेत्र के अधीन दुर्गापुर दो विधानसभा क्षेत्र के लिए दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज में आरसी -डीसी केंद्र बनाये गये हैं
दुर्गापुर. बर्दवान दुर्गापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान चौथे चरण में सोमवार को होगा. संसदीय क्षेत्र के अधीन दुर्गापुर दो विधानसभा क्षेत्र के लिए दुर्गापुर गवर्नमेंट कॉलेज में आरसी -डीसी केंद्र बनाये गये हैं. रविवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच करीब 2963 चुनाव कर्मी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुए. दुर्गापुर पूर्व 276 नंबर विधान सभा एवं दुर्गापुर पश्चिम 277 नंबर विधानसभा के अधीन 597 बूथों के वोटर इस बार 242 पोलिंग स्टेशनों पर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. दोनों विधानसभा क्षेत्र को मिलाकर पांच लाख 40 हजार 680 मतदाता हैं. दुर्गापुर पूर्व के अंतर्गत करीब दो लाख 64 हजार सात मतदाता हैं. जिनमे पुरुष 132569 व महिला मतदाता 131438 हैं. वहीं दुर्गापुर पश्चिम विधान सभा में दो लाख 76 हजार 671 वोटर हैं. जिनमें 141226 पुरुष एवम 135445 महिलाएं हैं. वहीं दो थर्ड जेंडर मतदाता इसी केंद्र के अधीन हैं. महकमा प्रशासन के सूत्रों द्वारा इस बार 242 पोलिंग स्टेशन के साथ-साथ दो विधानसभा क्षेत्रों में 40 सेक्टर बनाये गेय हैं. दुर्गापुर के दो विधानसभा में संवेदन शील बूथ नहीं हैं. महकमा चुनाव अधिकारी डा. सौरभ चटर्जी ने बताया कि दुर्गापुर में कुछ को छोड़कर अधिकांश पोलिंग स्टेशन मॉडल स्टेशन के तौर पर चिह्नित किये गये हैं. इसके अलावा सागरभांगा के नवदिगंत कॉलोनी को सुपर मॉडल पोलिंग स्टेशन चिह्नित किया गया है. आने वाले दिनों में दुर्गापुर के सभी पोलिंग स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है