14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिदेवपुर : तालाब में गिरी स्कूटी, दो की मौत

सोमवार शाम को शहर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर एक स्कूटी तालाब में गिर गयी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के कैलाश घोष रोड में स्थित फिलिप्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात की है.

कोलकाता.

सोमवार शाम को शहर में तेज आंधी के साथ भारी बारिश के दौरान अनियंत्रित होकर एक स्कूटी तालाब में गिर गयी, जिससे उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. घटना हरिदेवपुर थाना क्षेत्र के कैलाश घोष रोड में स्थित फिलिप्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार रात की है.

खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस के अलावा दमकल व डीएमजी की टीम वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को अचेत हालत में तालाब से बाहर निकाला. उन्हें स्थानीय अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत करार दिया. मृतकों के नाम अमित कुमार सिंह (22) और तनीश प्रसाद (15) थे.

क्या था मामला : पुलिस सूत्र के मुताबिक, थाने में फोन आया कि दो युवक तालाब में डूब गये हैं. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू करने पर प्राथमिक जांच में पता चला कि यूपी के बलिया से तनीष प्रसाद कोलकाता के हरिदेवपुर में अपने रिश्तेदार के पास आया था. सोमवार शाम को अपने कॉम्प्लेक्स में स्थित तालाब के किनारे तालाब से सटी सड़क पर अमित के साथ तनीष स्कूटी पर सवार होकर कॉम्प्लेक्स में बाइक पर राउंड लगा रहा था. पुलिस को जांच में पता चला कि इसी बीच अचानक तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी और बाइक चालक अमित ने अपना संतुलन खो दिया, जिससे स्कूटी तालाब में गिर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें