Loading election data...

बिना लाइसेंस के कर रहा था ड्राइविंग, पुलिस को देख भागने में हुई दुर्घटना

कैमक स्ट्रीट में कार के धक्के से चार पुलिसकर्मियों के जख्मी होने का मामला

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 11:10 PM

कैमक स्ट्रीट में कार के धक्के से चार पुलिसकर्मियों के जख्मी होने का मामला पुलिस ने अम्हर्स्ट स्ट्रीट निवासी बीबीए के छात्र आकाश पांडेय को किया गिरफ्तार संवाददाता, कोलकाता शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस ने कैमक स्ट्रीट एवं मिडलटन स्ट्रीट क्रॉसिंग के पास बुधवार रात को आकाश पांडेय नाम के एक युवक को लापरवाही से गाड़ी चलाने और चार पुलिस कर्मियों एवं कुछ राहगीरों को कार के धक्के से घायल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. गुरुवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 17 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का कहना है कि पढ़ाई के बाद वह मन के मुताबिक पैसे नहीं कमा पाने के कारण मानसिक तनाव में आ गया था. वह लगातार दावा कर रहा है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. नाका चेकिंग में पुलिसकर्मियों को देख तेज ड्राइविंग कर लगा भागने: गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि बुधवार रात करीब 8.30 बजे पार्क स्ट्रीट व आसपास के इलाके में साउथ ट्रैफिक गार्ड के पुलिसकर्मी शराब पीकर ड्राइविंग करनेवाले चालकों के खिलाफ सड़क पर नाका चेकिंग कर अभियान चला रहे थे. इसी बीच तेज रफ्तार कार देख पुलिसकर्मियों ने कैमक स्ट्रीट क्रॉसिंग के पहले ही उसकी कार को रोकने की कोशिश की. वह सिग्नल तोड़कर वहां से भागने की कोशिश करने लगा. इसे देख पुलिसकर्मियों ने उस रास्ते पर लगे सभी ट्रैफिक सिग्नल लाल कर दिया. ऐसे में आरोपी की कार के धक्के से चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. इसके बाद भी वह नहीं थमा. भागने की कोशिश में उसने कार फुटपाथ पर चढ़ा दी. जिससे दो तीन बाइक चालकों को चोटें आयीं. इसके बाद कार के एक गड्ढे में फंस जाने के बाद लोग आकाश को गाड़ी से बाहर निकाल कर उसकी पिटाई की कोशिश करने लगे. इसी बीच शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी कार चालक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बीबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद ड्राइविंग का हुआ शौक: पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में पता चला कि आकाश पांडेय नामक आरोपी कार चालक मध्य कोलकाता के अम्हर्स्ट स्ट्रीट इलाके का निवासी है. वह प्रसिद्ध प्राइवेट शिक्षण संस्थान से बीबीए की परीक्षा पास कर चुका है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उसे ड्राइविंग करने का शौक था. घटना के समय भी उसके पास से पुलिसकर्मियों को कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिला है. जांच में पता चला कि उसके पास अपना कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. किसी तरह से ऐप से किराये पर उसने एक कार बुक की थी. बुधवार रात को उसी कार को लेकर पार्क स्ट्रीट इलाके में रात का नजारा देखने निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version