अधूरी पुलिया से बढ़ रहीं दुर्घटनाएं, जताया विरोध
ष्ट्रीय राजमार्ग के काजोरा मोड़ से हरिपुर तक सड़क नवीनीकरण का काम करीब छह माह पहले शुरू हुआ था
अंडाल. अंडाल ब्लॉक के काजोरा मोड़ से बहुला मुख्य सड़क पर बनी पुलिया का निर्माण अधूरा रहने के कारण स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध किया. सही तरीके से पुल-पुलिया का निर्माण का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया गया. उनका कहना था कि इससे दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. पुलिया की मरम्मत कराने की मांग को लेकर स्थानीय सुबीर मंडल और तीर्थ मुखोपाध्याय ने बताया की काजोरा-हरिपुर मार्ग के काजोरा 5 नंबर के पास अवरुद्ध कर उन्होंने आंदोलन किया. राष्ट्रीय राजमार्ग के काजोरा मोड़ से हरिपुर तक सड़क नवीनीकरण का काम करीब छह माह पहले शुरू हुआ था. लेकिन कार्य की धीमी गति के कारण अभी तक पूरा कार्य पूरा नहीं हो सका है. सड़क के किनारे जगह-जगह निर्माण सामग्री का ढेर लगा हुआ है. जिसके कारण गाड़ियों के चलने में दिक्कत हो रही है. साथ ही काजोरा 5 नंबर इलाके में सड़क पर पुलिया का निर्माण कराया गया है. नवनिर्मित पुलिया के दोनों तरफ ढलाई ठीक से नहीं होने के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले दो-तीन दिनों के दौरान पुलिया में दर्जनों बाइकों के पलटने से कम से कम 14-15 लोग घायल हो गये हैं. रविवार की सुबह करीब 10 बजे स्थानीय निवासियों के एक समूह ने सड़क नवीकरण कार्य पूरा करने और पुलिया के उचित निर्माण की मांग को लेकर पुलिया के सामने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की ओर से सुबीर मंडल, तीर्थ मुखोपाध्याय ने कहा कि ठेकेदार को सही तरीके से पुलिया बनाने के लिए कहने के बावजूद बात नहीं मानी जा रही है. इसलिए यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला. सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस मौके पर आयी. पुलिस ने संबंधित ठेकेदार से बात कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया उसके बाद आंदोलन समाप्त हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है