कोलकाता.
बशीरहाट लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. उन्होंने मंगलवार को हाइकोर्ट में चुनाव याचिका अर्थात इलेक्शन पिटिशन दायर की है. दूसरी ओर, घाटाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरण्मय चटर्जी ने भी चुनाव परिणाम को चुनौती देते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. दोनों याचिकाओं को हाइकोर्ट ने स्वीकार कर लिया है, जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होने की संभावना है.भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा ने अपनी याचिका में दावा किया है कि बसीरहाट के तृणमूल सांसद हाजी नुरुल इसलाम ने अपने नामांकन के समय जमा किये गये हलफनामे में गलत जानकारियां साझा की है. हलफनामे में ”नो ड्यूज सर्टिफिकेट” का प्रमाणपत्र नहीं था. रेखा पात्रा के वकील बिलबादल भट्टाचार्य और सूर्यनील दास ने कहा कि उनके मुवक्किल की ओर से चुनाव रद्द करने की मांग की गयी है. उनका दावा है कि तृणमूल उम्मीदवार ने गलत तरीके से चुनाव जीता. हम चाहते हैं कि उस पर मुकदमा चलाया जाये और पूरी सच्चाई सामने आये. इसके साथ ही याचिका में आयोग पर पक्षपातपूर्ण कार्य करने का आरोप लगाया गया है.
इसी प्रकार, हिरण्मय चटर्जी ने भी हाइकोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव परिणाम को चुनौती दी है. राज्य में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पहले ही कहा था कि भाजपा राज्य की चार लोकसभा सीटों बशीरहाट, डायमंड हार्बर, जयनगर, घाटाल के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाने जा रही है. उन्होंने मतदान प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा था कि बसीरहाट से तृणमूल उम्मीदवार हाजी नुरुल इसलाम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जिस कानून के तहत देबाशीष धर (वीरभूम से नामांकन दाखिल करने वाले भाजपा उम्मीदवार ) का नामांकन रद्द कर दिया, उसी कानून के तहत हाजी नुरुल इसलाम का नामांकन भी रद्द करना चाहिए. श्री अधिकारी ने डायमंडहार्बर, जयनगर व घाटाल में चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है