कोलकाता.
बड़ाबाजार स्थित एक वर्कशॉप में स्वर्ण व्यवसायी से ज्वेलरी बनाने के नाम पर 159 ग्राम ठोस सोना लेकर फरार हुए कारीगर को जोड़ासांको थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम भवानी शंकर सोनी है. उसकी गिरफ्तारी बुधवार रात को हुई. आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 17 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार, भवानी ने ज्वेलरी बनाने के लिए सोना दुकान से 159 ग्राम सोना लिया था. लेकिन समय बीतने के बावजूद उसने न ज्वेलरी दी और न ही सोना लौटाया. कारीगर से कोई संपर्क नहीं होने पर स्वर्ण व्यवसायी ने इसकी शिकायत जोड़ासांको थाने में दर्ज करायी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है