किराये पर कार लेकर फरार युवक झारखंड से गिरफ्तार

बंगलुरू जाने के लिए एक ट्रेवल्स कंपनी से कार किराये पर लेकर फरार हुए युवक को अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम राहुल रंजन है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:36 PM
an image

कोलकाता.

बंगलुरू जाने के लिए एक ट्रेवल्स कंपनी से कार किराये पर लेकर फरार हुए युवक को अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने की पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम राहुल रंजन है. उसे कोलकाता लाने के बाद बैंकशॉल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी युवक को 16 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, गत वर्ष ट्रेवल्स कंपनी की तरफ से अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत बताया गया था कि एक युवक ने बेंगलुरु जाने के लिए कार किराये पर ली थी. लेकिन उसके बाद से उसका पता नहीं चल पा रहा है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. इस दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी युवक किसी अन्य मामले में झारखंड के बिरसा मुंडा जेल में बंद है. इसके बाद अम्हर्स्ट स्ट्रीट थाने से एक टीम वहां गयी और वहां की अदालत को पूरे मामले की जानकारी दी. फिर जेल से आरोपी को अपनी हिरासत में लिया और स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया. उससे पूछताछ कर कार बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version