बांग्लादेशी सांसद की हत्या के मामले में गिरफ्तार आरोपी को भेजा गया 14 दिन की सीआईडी ​​हिरासत में

मामले की जांच के दौरान सीआईडी के अलावा बांग्लादेश पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार की तरफ से इंटरपोल के जरिये नेपाल सरकार को इसकी जानकारी दी गई थी. साथ ही मोहम्मद सियाम हुसैन को भारतीय अधिकारियों के हवाले करने का आवेदन किया गया था.

By Shinki Singh | June 8, 2024 5:32 PM
an image

पश्चिम बंगाल में सीआईडी (CID) ​​ने बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार हत्याकांड में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को आज जिला अदालत में पेश किया गया था जहां से मोहम्मद सियाम हुसैन को 14 दिन की सीआईडी ​​हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब है कि गत महीने कोलकाता के न्यू टाउन में हुई बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम अनार की नृशंस हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक मोहम्मद सियाम हुसैन को नेपाल सरकार ने भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया था. नेपाल पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद सियाम कोलकाता से बिहार के रास्ते भागकर नेपाल में वहां के सीमावर्ती इलाके में स्थित एक ठिकाने पर आकर छिप गया था.

नेपाल पुलिस ने मोहम्मद सियाम हुसैन को किया था गिरफ्तार

इधर, मामले की जांच के दौरान सीआईडी के अलावा बांग्लादेश पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद भारत सरकार की तरफ से इंटरपोल के जरिये नेपाल सरकार को इसकी जानकारी दी गई थी. साथ ही मोहम्मद सियाम हुसैन को भारतीय अधिकारियों के हवाले करने का आवेदन किया गया था. जानकारी मिली है कि इसके बाद ही गत गुरुवार को नेपाल सरकार के निर्देश पर वहां के सीमावर्ती इलाके से नेपाल पुलिस ने मोहम्मद सियाम हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इंटरपोल के जरिये आरोपी को नेपाल सरकार ने भारत सरकार के हवाले कर दिया था.

Mamata Banerjee : लोकसभा चुनाव के बाद 11 जून को ममता बनर्जी की पहली प्रशासनिक बैठक, ले सकती हैं कई बड़े फैसले

जांच पूरी होने के बाद आरोपी को बांग्लादेश सरकार के हवाले कर दिया जा सकता है

सूत्र बताते हैं कि आरोपी के भारतीय सीमा में प्रवेश करने के बाद ही सीआईडी इस मामले की जांच के लिए उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बांग्लादेश सरकार द्वारा काफी पहले ही किये गये आवेदन के कारण मोहम्मद सियाम हुसैन को यहां जांच पूरी होने के बाद बांग्लादेश सरकार के हवाले कर दिया जा सकता है. इसे लेकर आगे अहम फैसला होना बाकी है.

Jamai Sasthi : जमाई षष्ठी पर ममता सरकार ने जमाईयों को दी छुट्टी

क्या है मामला

गौरतलब है कि बांग्लादेशी सासंद अनवारुल अजीम अनार की कोलकाता के न्यू टाउन में एक फ्लैट में हत्या होने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर बांग्लादेशी सासंद के शव को 80 टुकड़ों में काटा और उन्हें हल्दी के साथ मिलाकर न्यू टाउन के आसपास एक खाल के अलावा अन्य जगहों पर फेंक दिया. सांसद के कत्ल के मूल शाजिर रचनेवाले अख्तरुज्जमां अब अमेरिकी नागरिक है. भी किसी तरह से भारत में लाने का प्रयास किया जा रहा है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार

Exit mobile version