25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर पर अत्याचार के मामले में गिरफ्तार आरोपी को मिली अंतरिम जमानत

कुख्यात गैंगस्टर जयंत सिंह के गैंग के गिरफ्तार प्रोसेनजीत दास उर्फ लाल्टू को मंगलवार को कोर्ट से दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी.

प्रतिनिधि, बैरकपुर . उत्तर 24 परगना के अड़ियादह के तालतला स्थित एक क्लब में एक किशोर के प्राइवेट पार्ट्स पर चिमटा से अत्याचार करने के वायरल वीडियो की घटना के मामले में कुख्यात गैंगस्टर जयंत सिंह के गैंग के गिरफ्तार प्रोसेनजीत दास उर्फ लाल्टू को मंगलवार को कोर्ट से दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी. कोर्ट में पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं पेश कर पायी, जिसके बाद अदालत ने आरोपी को अंतरिम जमानत दे दी. मालूम रहे कि वीडियो सामने आने के बाद ही बेलघरिया थाने की पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए गत 11 जुलाई को एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसे पहले कोर्ट ने पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा था. मंगलवार को हिरासत खत्म होने के बाद फिर पेशी में कोर्ट में कोई सबूत नहीं पेश कर पाने के कारण कोर्ट ने 2000 रुपये के निजी मुचलके पर आरोपी को अंतरिम जमानत दे दी. इधर, अड़ियादह के मामले में गिरफ्तार कुख्यात गैंगस्टर जयंत सिंह समेत सात लोगों को बेलघरिया थाने की पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया, जहां दक्षिणेश्वर थाना अंतर्गत एक अन्य मामले में पुलिस ने जयंत सिंह और सैकत मान्ना उर्फ जंघा को एक अन्य मामले में 10 दिन की पुलिस हिरासत की मांग की, जिस पर अदालत ने दोनों को आठ दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम रहे कि दक्षिणेश्वर थाने क्षेत्र में जयंत और उनके गैंग के खिलाफ कई पुराने मामले हैं, जिसमें ही जयंत और और उसके गैंग के सैकत मान्ना को पुलिस हिरासत का निर्देश दिया गया. वहीं, बेलघरिया थाना अंतर्गत एक कॉलेज छात्र और उसकी मां की पिटाई के मामले में गिरफ्तार जयंत गैंग के सुमन दे को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं, मां-बेटे की पिटाई के मामले में ही गिरफ्तार आरोपी सुदीप साहा उर्फ गुड्डू, सुभाष बेरा और अभिषेक बर्मन उर्फ छट्टू को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें