Loading election data...

अवैध टिकट बुकिंग में बराकर से एक गिरफ्तार

अवैध टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ शुरू किया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य अनधिकृत टिकटिंग नेटवर्क को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यात्रियों को रेलवे आरक्षण टिकट के लिए उचित पहुंच मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 9:52 PM

आसनसोल.

अवैध टिकट बुकिंग पर अंकुश लगाने और यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने ‘ऑपरेशन उपलब्ध’ शुरू किया है. इस ऑपरेशन का उद्देश्य अनधिकृत टिकटिंग नेटवर्क को खत्म करना और यह सुनिश्चित करना है कि वास्तविक यात्रियों को रेलवे आरक्षण टिकट के लिए उचित पहुंच मिले. धोखाधड़ी की गतिविधियों पर नकेल कसने से, ऑपरेशन उपलब्ध टिकट बुकिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता व दक्षता को बढ़ायेगा, जिससे देशभर के लाखों यात्रियों को लाभ होगा. इस पहल के तहत हाल ही में ऑपरेशन चलाया गया, जिसके तहत रानी बांग्ला अस्पताल, बराकर के पास मदरसा रोड स्थित ‘कोसेक नेटवर्क’ नामक ट्रैवल एजेंसी पर रेलवे सुरक्षा बल/आसनसोल ने छापेमारी की. उक्त ट्रैवल एजेंसी अनधिकृत टिकट बुकिंग में संलिप्त पायी गयी. पुलिस ने बराकर के रानी बांग्ला अस्पताल के पास मदरसा रोड निवासी शेख इलियास (33) को गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ रेलवे अधिनियम की धारा-143 के तहत मामला (सं. 373/2024) दर्ज किया गया. छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने 33,293.40 रुपये मूल्य के 18 पुराने रेलवे आरक्षण ई-टिकट, एक ब्लैक लैपटॉप और एक वीवो मोबाइल फोन जब्त किया. आरोपी को आसनसोल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया जायेगा. उक्त ऑपरेशन सभी यात्रियों के लिए अधिक सुरक्षित व विश्वसनीय रेलवे प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version