तृणमूल कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला
दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महिम मोल्ला पर जानलेवा हमला हुआ. घटना मंगलवार रात टोलाहाट थाना इलाके में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके से आरोपी मैरूद्दीन हालदार को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.
कोलकाता
. दक्षिण 24 परगना के पाथरप्रतिमा ब्लॉक के तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष महिम मोल्ला पर जानलेवा हमला हुआ. घटना मंगलवार रात टोलाहाट थाना इलाके में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके से आरोपी मैरूद्दीन हालदार को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है. आरोपी इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) का कार्यकर्ता बताया गया है. सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात दक्षिण गंगाधरपुर में तृणमूल की एक सांगठनिक बैठक में भाग लेने के बाद महिम घर जा रहे थे, तभी रास्ते में आरोपी ने धारदार हथियार से उनपर वार कर दिया. हमलावर भागने लगा, हालांकि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया. इधर, घायल तृणमूल नेता को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है