संपत्ति विवाद में महिला को जिंदा जला कर मार डाला, आरोपी भतीजा फरार

दुर्गापुर महकमा के फरीदपुर - लावदोहा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला को जिंदा जला कर मार डालने की हृदय-विदारक घटना हुई. रविवार रात दुर्गापुर के कांटाबेरिया में एक पेड़ के नीचे अपनी ही चाची को आग लगा दी, जिससे झुलस कर तड़पते हुए उनकी जान चली गयी. मृतका का नाम चाइना बाउरी (53) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी भतीजा व उसके तीन अन्य दोस्त फरार हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:28 PM

दुर्गापुर.

दुर्गापुर महकमा के फरीदपुर – लावदोहा थाना क्षेत्र में संपत्ति विवाद को लेकर एक महिला को जिंदा जला कर मार डालने की हृदय-विदारक घटना हुई. रविवार रात दुर्गापुर के कांटाबेरिया में एक पेड़ के नीचे अपनी ही चाची को आग लगा दी, जिससे झुलस कर तड़पते हुए उनकी जान चली गयी. मृतका का नाम चाइना बाउरी (53) बताया गया है. घटना के बाद से आरोपी भतीजा व उसके तीन अन्य दोस्त फरार हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार रात चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग दौड़ कर आम के पेड़ के पास पहुंचे, जहां आग से झुलस कर तड़पती महिला को देख सन्न रह गये. कराहती महिला को किसी तरह उठा कर तुरंत दुर्गापुर के विधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया. वहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गयी. चाइना के बेटे प्रदीप बाउरी ने बताया कि उन लोगों का कई दिनों से चाचा के साथ संपति विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले चाचा के घरवालों ने झूठा आरोप लगा कर उसके माता-पिता को घर छोड़ने को मजबूर किया था. उसके बाद से माता-पिता कभी दीदी के घर, तो कभी किसी दूसरे के यहां शरण लेकर जीवनयापन कर रहे थे. प्रदीप के मुताबिक बीते कुछ दिनों से उसकी मां कांटाबेरिया स्थित अपने घर में रह रही थी. रविवार को प्रदीप किसी काम से घर के बाहर था. बीती रात स्थानीय लोगों से खबर पाकर जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि मां आग से पूरी तरह जल गयी हैं. आरोप लगाया कि मां को चाचा के बेटे यानी उसके चचेरे भाई ने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिल कर जिंदा जला दिया. इस बाबत बेटे ने थाने में पुलिस से शिकायत की है. आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version