Loading election data...

WB News : तृणमूल नेता को धमकी देने के आरोप में आइएसएफ नेता अरेस्ट

उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज थाने की पुलिस ने एक तृणमूल नेता को धमकी देने व उस पर हमला करने के आरोप में एक आइएसएफ नेता को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रबीउल इस्लाम गाजी है. हालाकि, आरोपी ने दावा किया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:40 PM

बशीरहाट.

उत्तर 24 परगना के हिंगलगंज थाने की पुलिस ने एक तृणमूल नेता को धमकी देने व उस पर हमला करने के आरोप में एक आइएसएफ नेता को गिरफ्तार किया है. उसका नाम रबीउल इस्लाम गाजी है. हालाकि, आरोपी ने दावा किया है कि उसे झूठे मामले में फंसाया गया है. आइएसएफ नेतृत्व मामले को लेकर कोर्ट का रुख अपनाने वाली है. पुलिस के मुताबिक, घटना हिंगलगंज थाना के बांकड़ा इलाके की है. तृणमूल नेता इकबाल अहमद गाजी उर्फ मुकुल ने शिकायत दर्ज की है कि मंगलवार रात उस पर रबीउल इस्लाम ने हमला किया और रिवॉल्वर दिखाकर उसे धमकाया. बताया जाता है कि रबीउल इलाके में आइएसएफ नेता के तौर पर परिचित है. इधर, मुकुल की पत्नी आरिफा बीबी ने शिकायत की है कि आइएसएफ नेता डरा धमका कर इलाका दखल करने की कोशिश में है. यह भी बताया जा रहा है कि मुकुल और रबीउल रिश्ते में भाई लगते हैं और एक दूसरे के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version