गलसी से लाखों उड़ाने का आरोपी हालीशहर से अरेस्ट
हफ्तेभर की पुलिस रिमांड में भेजा गया
हफ्तेभर की पुलिस रिमांड में भेजा गया बर्दवान/पानागढ़. पूर्व बर्दवान के गलसी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के लाखों रुपये उड़ाने और कई अन्य मामलों में वांछित आरोपी को उत्तर 24 परगना के हालीशहर के बट्टाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ राज्य के कई अन्य थानों में चोरी, छिनताई, राहजनी, डकैती व आर्म्स एक्ट आदि के मामले पहले से दर्ज हैं. आरोपी का नाम रघु प्रसाद बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक गत तीन अप्रैल को गलसी थाना क्षेत्र के गलसी बाजार के रहनेवाले व्यवसायी शिव नारायण केस बैंक से पांच लाख 77 हजार रुपये निकाल कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे, तभी चालाकी से आरोपी रघु प्रसाद ने उस व्यवसायी का रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित की शिकायत के बाद केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस आरोपी रघु प्रसाद की शिनाख्त कर तलाश में लग गयी. घटना के डेढ़ माह बाद आरोपी रघु को उत्तर 24 परगना के हालीशहर के बट्टाला इलाके से दबोच लिया गया. कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को हफ्तेभर की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया. हवालात में आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच में पुलिस को पता चला कि रघु प्रसाद के खिलाफ राज्य के विभिन्न थानों में चोरी, छिनताई, राहजनी, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं. आपराधिक घटनाओं में आरोपी के और कौन साथी लिप्त रहे हैं, इसका पुलिस विभिन्न तरीकों से पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है