युवक की सामूहिक पिटाई का आरोपी हुआ गिरफ्तार

काम नहीं आयी अपराध को अंजाम दे भाग निकलने की कोशिश

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 1:38 AM

कोलकाता. बहूबाजार के एक छात्रावास में मोबाइल चोर होने के संदेह में एक युवक की सामूहिक पिटाई से एक युवक की हुई हत्या के मामले में एक और छात्र को गिरफ्तार किया गया है. मोचीपाड़ा थाने की पुलिस ने शनिवार को जलपाईगुड़ी में छापेमारी कर वहां एक गुप्त ठिकाने से प्रवेश ओरांव नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह भूगोल में एमए का छात्र है. हाल ही में बहूबाजार के एक हॉस्टल में मोबाइल चोर होने के संदेह में छात्रों और पूर्व छात्रों ने इरशाद आलम नाम के एक युवक को सड़क से उठाकर हॉस्टल के अंदर खींच लिया था. इसके बाद वहां उसकी सामूहिक पिटाई की थी. इस हत्याकांड में इरशाद की मौत हो गयी. इस घटना के आरोपी 14 छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ के दौरान उन लोगों के नाम सामने आये जो सामूहिक पिटाई के समय मौजूद थे. गिरफ्तार शंकर बर्मन और पवित्र मुर्मू समेत कुछ अन्य आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि पिटाई के दौरान तीन अन्य लोग भी मौजूद थे. आरोप है कि उन तीनों ने इरशाद को काफी बुरी तरह से पीटा था. घटना के तुरंत वे तीनों कलकत्ता से भाग गये थे. तीनों ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था. इसी बीच पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर जलपाईगुड़ी में उसके चाचा के घर से प्रवेश ओरांव को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को उसे कोलकाता लाया गया है. हत्याकांड में उसकी भूमिका का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा इस घटना से जुड़े अन्य दो लोग अभी भी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि वह अलग-अलग जगहों पर दोनों को तलाश रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version