छात्रावास में पिटाई करनेवाले छात्रों से छह वीडियो मिले
मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र स्थित बहूबाजार इलाके के एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार 14 छात्रों में से दो के मोबाइल से घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गया है
कोलकाता.
मोचीपाड़ा थानाक्षेत्र स्थित बहूबाजार इलाके के एक छात्रावास में मोबाइल चोर के संदेह में एक युवक की पिटाई करने के आरोप में गिरफ्तार 14 छात्रों में से दो के मोबाइल से घटना का वीडियो फुटेज पुलिस को मिल गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि गिरफ्तार 14 छात्रों में से एक के मोबाइल से दो व दूसरे के कब्जे से मिले मोबाइल से चार वीडियो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इन वीडियो में ये सभी छात्र बेलगछिया के निवासी मोहम्मद इरशाद आलम की पिटाई करते साफ तौर पर दिख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अबतक दो आरोपी फरार हैं. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है