सवारी को लेकर झगड़े में वैन चालक के सिर में डंडे से मारा, हो गयी मौत, आरोपी चालक हुआ गिरफ्तार

जिले के बरजोड़ा थाना क्षेत्र के फूलबेरिया चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर एक टोटो वाले और वैन चालक में झगड़ा हो गया. उस दौरान वैन चालक के सिर में पीछे से डंडा मारने पर उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम दिलीप बाउरी (35) बताया गया है, पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी टोटो चालक अभिजित भुईं को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 10:35 PM

बांकुड़ा.

जिले के बरजोड़ा थाना क्षेत्र के फूलबेरिया चौराहे पर सवारी बैठाने को लेकर एक टोटो वाले और वैन चालक में झगड़ा हो गया. उस दौरान वैन चालक के सिर में पीछे से डंडा मारने पर उसकी मौत हो गयी. मृतक का नाम दिलीप बाउरी (35) बताया गया है, पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी टोटो चालक अभिजित भुईं को गिरफ्तार कर लिया. वह चंदुरिया गांव का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को उक्त इलाके में सवारी बैठाने को लेकर एक टोटोवाले और वैन चालक उलझ गये. देखते-देखते दोनों लोगों में मारपीट होने लगी. आरोप के अनुसार तभी टोटो में रखे डंडे को निकाल कर आरोपी ने वैन चालक के सिर में पीछे से दे मारा. इससे बुरी तरह जख्मी वैन चालक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. बाउरी विकास बोर्ड के बरजोड़ा प्रखंड अध्यक्ष बापी बाउरी ने कहा कि दिलीप बाउरी कुछ रिश्तेदारों को अपने वैन से ले जाने की तैयारी में था. तभी एक यात्री को बैठाने की कोशिश में उसका वहां एक टोटो चालक से विवाद हो गया. देखते-देखते दोनों चालकों में मारपीट होने लगी. आसपास के लोग बीच-बचाव में उतरे, तभी अचानक आरोपी ने टोटो से एक डंडा निकाला और वैन चालक के सिर पर पीछे से मार दिया. इससे दिलीप वहीं निढ़ाल होकर गिर पड़ा. उसे आसपास के लोग तुरंत बरजोड़ा हॉस्पिटल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. वहां उपचार के दौरान रात उसकी मौत हो गयी. एक रिश्तेदार यशोदा बाउरी ने बताया कि दिलीप के बेटे-बेटियां हैं. वह अकेला कमानेवाला था. स्टेट हाइवे-नौ पर प्रदर्शन से लगे जाम की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया, तब वहां से आवाजाही सामान्य हुई. पीड़ित परिवार की शिकायत के बाद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य सड़क पर अवरोध

घटना से गुस्साये बाउरी विकास बोर्ड के बरजोड़ा ब्लॉक समिति के सदस्यों ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर सोमवार सुबह से फूलबेरिया मोड़ पर बांकुड़ा-दुर्गापुर राज्य सड़क नंबर नौ पर अवरोध किया. इससे वहां लंबा जाम लग गया, जिसमें बरजोड़ा औद्योगिक क्षेत्र को जानेवाली लंबी दूरी की यात्री बसें व कई मालवाहन फंस गये. मृत वैन चालक दिलीप बाउरी फूलबेरिया में नहर के किनारे रहता था. रविवार रात उसकी मौत की खबर पाते ही बाउरी विकास बोर्ड के नेता आक्रोशित हो गये. बरजोड़ा ब्लॉक कमेटी के नेताओं के कहने पर सोमवार सुबह करीब 9:00 बजे बरजोड़ा बेलियातोड़ क्षेत्र के बाउरी बहुल गांवों के लोग फूलबेरिया चौराहे पर पहुुंच कर पथावरोध करने लगे. त्वरित कानूनी प्रक्रिया के जरिये दोषी टोटो चालक को सजा दिलाने और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version