टेलीग्राम में पेपर लीक करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी का नाम नादिर मंडल बताया गया है. वह हावड़ा के आमता का रहनेवाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 1:37 AM

कोलकाता. पॉलिटेक्निक की परीक्षा के विभिन्न विषयों के प्रश्न व इनके उत्तर सोशल मीडिया पर लीक करने के आरोप में सीआइडी ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम नादिर मंडल बताया गया है. वह हावड़ा के आमता का रहनेवाला है. उसके खिलाफ 25 मार्च 2023 को विधाननगर साइबर क्राइम थाने में पेपर लीक करने को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी. सीआइडी के अनुसार नादिर हावड़ा के एक प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र था. उसने टेलीग्राम में एक ग्रुप बना रखा था, जिसमें 18 हजार से ज्यादा सदस्य हैं. उसने इस ग्रुप में अपनी पहचान छिपाकर रखी थी. वह इस ग्रुप में आर्थिक लेनदेन के बाद सभी प्रश्नों को डालने के साथ ही उनके उत्तर भी लिखकर भेजता था. सीआइडी की टीम ने इसकी जानकारी मिलने के बाद काफी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से अंतत: आरोपी को हावड़ा से गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version