अब आलू की कीमतें ज्यादा लेनेवालों पर होगी कार्रवाई

महंगे दामों पर आलू बेचने वाले आलू व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की धमकी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 2:37 AM

संवाददाता, कोलकाता

महानगर के बाजारों में आलू की कीमतें कम नहीं हो रही हैं. ऐसा भी नहीं है कि उपनगरीय क्षेत्रों के बाजारों में आलू की कीमत कम हो गयी है. कोलकाता के बाजार में अभी भी आलू की कीमत 35 से 40 रुपये के बीच है. इस बीच, आलू व्यापारियों की हड़ताल खत्म भी हो चुकी है. इसके बाद भी आलू की कीमतें कम नहीं हो रहीं.

इस बीच, मंगलवार की सुबह टास्क फोर्स के सदस्यों ने उल्टाडांगा बाजार का औचक दौरा किया. इस दिन टीम में टास्क फोर्स के सदस्य रवींद्रनाथ कोले सह स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी अधिकारी भी थे. उन्होंने सवाल किया कि व्यापारी अधिक कीमत पर आलू क्यों बेच रहे हैं? महंगे दामों पर आलू बेचने वाले आलू व्यापारियों के खिलाफ भी कार्रवाई किये जाने की धमकी दी गयी. यह भी बताया गया है कि उन्हें राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कीमत के अनुसार ही कीमत लेनी होगी. रवींद्रनाथ कोले ने कहा कि व्यापारियों से 30 रुपया प्रति किलोग्राम की दर से आलू बेचे जाने को कहा गया है.

श्री कोले ने कहा कि आलू अब हमारे लिए सिरदर्द बन गया है. यहां आलू की पैदावार बहुत होती है. अभी भी स्टोर में पर्याप्त आलू है. इसके बाद भी दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है. उन्होंने बताया कि ज्योति आलू को 34-35 रुपये में बेचना अपराध है. बताया कि जो खुदरा विक्रेता ऐसा कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version