19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजी कर की सुरक्षा को लेकर विशेष टीम का गठन

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नयी अध्यक्ष सुहृता पाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर दिया. पदभार संभालते ही उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर तय करेगी कि सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाने चाहिए. टीम जो फैसला लेगी, उसे लागू करने के लिए स्वास्थ्य भवन की ओर से फिलहाल पांच लाख रुपये मंजूर किए गये हैं. साथ ही अन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए भी राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.

कोलकाता.

आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की नयी अध्यक्ष सुहृता पाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर दिया. पदभार संभालते ही उन्होंने अस्पताल की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. यह टीम अस्पताल के विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर तय करेगी कि सुरक्षा को लेकर क्या कदम उठाने चाहिए. टीम जो फैसला लेगी, उसे लागू करने के लिए स्वास्थ्य भवन की ओर से फिलहाल पांच लाख रुपये मंजूर किए गये हैं. साथ ही अन्य मेडिकल कॉलेजों के लिए भी राज्य सरकार की ओर से पांच लाख रुपये मंजूर किये गये हैं.

आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने भी सुरक्षा की मांग उठायी है. नयी अध्यक्ष ने जिस टीम का गठन किया है, उसमें पुलिस से लेकर लोक निर्माण विभाग व अस्पताल के प्रतिनिधि शामिल हैं. पुलिस के जो प्रतिनिधि होंगे, वह फैसला लेंगे कि कहां-कहां सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है. इसके लिए अस्पताल में कहां किस तरह की सुरक्षा रहेगी, इसका फैसला नवगठित टीम के सदस्य करेंगे. नयी अध्यक्ष ने आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से भी बात की. प्रदर्शनकारियों ने उन्हें अपनी छह सूत्री मांगों से अवगत कराया और कहा कि मांग पूरी होने तक उनका आंदोलन जारी रखेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें