सौगत या मदन मित्रा को धमकी मिली है, तो होगी कार्रवाई : पार्थ भौमिक

अड़ियादह की घटना में जयंत सिंह का नाम सामने आया है, जिसे बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के बेलघरिया थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:04 PM

बैरकपुर. अड़ियादह की घटना में जयंत सिंह का नाम सामने आया है, जिसे बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के बेलघरिया थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.अब दमदम लोकसभा क्षेत्र के सांसद सौगत राय या मदन मित्रा को जान से मारने की धामकी मिलने की खबर के बाद उत्तर 24 परगना जिले का राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमाया है. इस विषय में बैरकपुर के सांसद पार्थ भौमिक ने कहा कि अगर किसी ने सौगत राय व मदन मित्रा को फोन कर धमकी देने का काम किया है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार के बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन पर भरोसा किया जा सकता है. ऐसी घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version