महिलाओं से माफी मांगने की मांग पर अड़े महिला संगठन
द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया -पूर्वांचल का कॉन्फ्रेंस साल्टलेक में हुआ था.
कोलकाता. आइसीएआइ के पूर्वांचल का कॉन्फ्रेंस 22 व 23 जुलाई को साल्टलेक में हुआ. इसमें लोगों को संबोधित करने आये एक स्वामीजी के द्वारा सभागार में मौजूद महिलाओं को निकाल बाहर करने की घटना पर ऑल इंडिया महिला संगठन के राज्य इकाई की सचिव कल्पना दत्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया -पूर्वांचल का कॉन्फ्रेंस साल्टलेक में हुआ था. इसके दूसरे दिन वक्ता के रूप में मौजूद एक स्वामीजी ने दर्शकों के बीच से महिलाओं को हट जाने को कहा. इसके बाद वहां मौजूद सभी महिला स्वंयसेवक व कर्मचारियों को हॉल से बाहर निकाल दिया गया. कल्पना दत्त ने इस घटना को महिलाओं का अपमान करार देते हुए कहा कि 21वीं सदी में आकर भी राममोहन, विद्यासागर, रवींद्रनाथ, शरतचंद्र और नजरुल की धरती पर बंगाल में इस तरह की घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. इस निंदनीय घटना के विरोध में उन लोगों की लड़ाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है