बीएसएफ पूर्वी कमान के एडीजी ने किया सुंदरवन का दौरा
पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने रविवार को उक्त क्षेत्र का दौरा किया.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सुंदरवन क्षेत्र में परिचालन व रणनीति की समीक्षा करते हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की पूर्वी कमान के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने रविवार को उक्त क्षेत्र का दौरा किया. यह भारत-बांग्लादेश सीमा पर सबसे महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण क्षेत्र माना जाता है. श्री गांधी के साथ बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय (कोलकाता) के डीआइजी और बल की 118वीं बटालियन के अधिकारियों भी रहे, जिन्होंने सुंदरवन में टी-जंक्शन से लेकर अंतिम फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट कृष्णा और आगे सुंदरवन क्षेत्र में मौजूद फाॅरेस्ट चौकी बुरीदाबरी तक सभी महत्वपूर्ण रणनीतिक स्थानों की सावधानीपूर्वक समीक्षा की और परिचालन तत्परता और सुरक्षा उपायों का जायजा लिया. बीएसएफ की 118वीं बटालियन के कमांडर ने अधिकारियों को उक्त बटालियन के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी फ्लोटिंग बॉर्डर आउटपोस्ट सहित प्रमुख स्थलों के बारे में ब्रीफिंग दी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है