कोलकाता. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लगातार छठी बार अपना नामांकन पत्र भरा. अधीर चौधरी बहरमपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं. जिला कांग्रेस कार्यालय से समर्थकों की भीड़ के साथ अधीर पैदल ही नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे. पत्रकारों से बातचीत करते हुए अधीर ने कहा कि वह जीतने के लिए ही चुनाव लड़ते हैं. यह चुनाव उनके लिए कोई नया नहीं है. पार्टी हर बार उन्हें टिकट देती है और वह हर बार चुनाव जीतकर संसद में पार्टी का चेहरा बनते हैं. इस बार भी पार्टी ने उन पर भरोसा किया है, इसलिए वह नामांकन जमा कर रहे हैं. चुनाव जीतना उनका लक्ष्य है. उनके साथ माकपा समर्थकों की भी भारी भीड़ थी. अधीर ने कहा कि वे लोग मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. खुद माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि वह उनके नामांकन के दौरान आना चाहते थे. लेकिन मैंने खुद उन्हें मना कर दिया, क्योंकि वह खुद मुर्शिदाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं. इसलिए मैंने कहा कि चुनाव का वक्त काफी कीमती हैं आप अपने प्रचार में ध्यान दें. यहां की जनता उनके साथ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है