चक्रवात से निबटने के लिए तैयार नहीं थी राज्य सरकार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार चक्रवात ‘रेमाल’ से निबटने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं थी. राज्य के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 7:41 PM

कोलकाता.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राज्य सरकार चक्रवात ‘रेमाल’ से निबटने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार नहीं थी. राज्य के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया. श्री चौधरी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि तृणमूल सरकार लोकसभा चुनाव में व्यस्त थी और उसने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की. कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा बंगाल जानता है कि ममता बनर्जी हमेशा मौजूद रहती हैं, लेकिन उस समय नहीं जब आपको उनकी मदद की जरूरत हो. बहरमपुर लोकसभा सीट से छठी बार चुनावी मैदान में उतरे मौजूदा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की एक जून की बैठक में शामिल नहीं होने के ममता बनर्जी के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि आप उन लोगों से पूछ सकते हैं, जिन्होंने उन्हें आमंत्रित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version