अड़ियादह : तालतला क्लब का ताला तोड़ने की कोशिश
पुलिस ने फिर से किया सील
बेलघरिया. उत्तर 24 परगना के बेलघरिया थानांतर्गत अड़ियादह के तालतला क्लब के सील किये गये ताला को तोड़ने की कोशिश की गयी. बुधवार सुबह देखा गया कि सील ताले के कुछ अंश को काटा गया था. खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस वहां पहुंची और फिर से क्लब के ताले को सील कर दिया. पुलिस के मुताबिक, रात में बदमाशों ने ताला तोड़ने की कोशिश की है. पुलिस का अनुमान है कि इसके पीछे जयंत के ही किसी गैंग के किसी सदस्य का हाथ हो सकता है, ताकि क्लब के अंदर से विगत कुछ दिनों में आये मामलों के कुछ सबूतों को मिटाये जा सके. मालूम रहे कि अड़ियादह के मामले में मां-बेटे की पिटाई से लेकर एक के बाद वायरल वीडियो के मामले में कुख्यात गैंगस्टर जयंत सिंह समेत उसके गैंग के कई सदस्य पुलिस की हिरासत में है. एक किशोर पर उसके प्राइवेट पाट्स पर चिमटा से अत्याचार के मामले में गिरफ्तार जयंत के गैंग के सदस्य प्रसेनजीत दास उर्फ लाल्टू को मंगलवार को ही कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली है. हालांकि अन्य मामलों में जयंत समेत उसके गैंग के कई सदस्य जेल में, तो कई पुलिस हिरासत में. गत शुक्रवार को ही बेलघरिया थाने की पुलिस ने तालतला स्पोर्टिंग क्लब के गेट पर ताला लगाकर सील किया था. साथ ही क्लब में हुई घटना के वायरल वीडियो का पुनर्निर्माण किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है