17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के आलू से पश्चिम बर्दवान के लोगों की होगी मांग पूरी

कोल्ड स्टोरेज में हड़ताल के कारण आलू की कमी को यूपी से लाकर पूरा करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर से थोक कारोबारियों को आलू मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. जिसके लिए जिला के सभी थोक व्यापारियों से जानकारी मांगी गयी है कि किसे कितना आलू चाहिए.

आसनसोल.

कोल्ड स्टोरेज में हड़ताल के कारण आलू की कमी को यूपी से लाकर पूरा करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही जिला प्रशासन भी अपने स्तर से थोक कारोबारियों को आलू मुहैया कराने का आश्वासन दिया है. जिसके लिए जिला के सभी थोक व्यापारियों से जानकारी मांगी गयी है कि किसे कितना आलू चाहिए. गुरुवार शाम तक बाजार में आलू उपलब्ध होने की संभावना है. पुरानी कीमत से थोड़ा ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. बुधवार को जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम के साथ जिले में आलू के थोक कारोबारियों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

गौरतलब है कि आलू संकट से जिलावासियों को निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने बुधवार को जिले के आलू के थोक कारोबारियों को लेकर बैठक की. जिसमें कारोबारियों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से आलू की सप्लाई बंद है. जो भी आलू स्टॉक में था वह सारा समाप्त हो गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कुछ कोल्डस्टोरेज के साथ बातचीत हुई है वे आलू मुहैया करायेंगे. भुगतान नगद करना पड़ेगा. कीमत 26 रुपये किलो तक हो सकती है. ट्रांसपोर्ट की कीमत अलग होगी. आलू कारोबारियों ने कहा कि पहले वे लोग 26 रुपये में तो थोक आलू आसनसोल में बेचते थे. यदि वे 26 रुपये खरीदेंगे तो आलू पहले से ज्यादा कीमत पर बिकेगी. कुछ ने यूपी से आलू लाने की बात कही. प्रशासन से उनलोगों ने सुरक्षा मांगी कि यूपी से आलू लाने पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. 48 से 72 घंटे में यूपी से आलू आ जायेगा. प्रशासन ने आश्वासन दिया कि कोई कार्रवाई नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार बंगाल में कुछ कोल्डस्टोरेज हड़ताल से वापस लौट गये हैं और वे भी बुधवार रात से आलू भेजेंगे. स्थानीय एक व्यवसायी ने बताया कि बंगाल से आलू दूसरे राज्यों को भेजने पर रोक लगने के बाद ही सारी समस्या शुरू हुई है. इतने दिनों तक सब कुछ सामान्य था. जिस दिन से प्रशासन ने सब्जी मंडियों में जांच शुरू की, तब से स्थिति सुधरने की बजाय और भी जटिल हो गयी है. सब्जियों की कीमत में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गयी है. आलू पर संकट आना चिंताजनक है.

सब्जी के थोक कारोबारियों को दुकान आवंटित कराने को लेकर बैठक

आसनसोल में सब्जियों का होलसेल बाजार दशकों से जीटी रोड पर ही लगता रहा है. रात 10 बजे से लेकर सुबह आठ बजे तक जीटी रोड पर ही होलसेल का बाजार चलता है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ कारोबारियों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है. वर्षों से सब्जी के लिए समर्पित होलसेल बाजार बनाने की मांग चली आ रही है. इसी मुद्दे को लेकर जिलाधिकारी एस पोन्नमबलम ने बुधवार को आसनसोल होलसेल वेजेटेबल मर्चेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की. एसोसिएशन के सचिव राजीव सिंह ने बताया कि कालीपहाड़ी में फलों के होलसेल बाजार के पास ही सब्जियों को होलसेल मंडी बनाने की बात हुई है. फिलहाल वहां कचरा जमा है और उस कचरे को वहां से हटाकर एक साल के अंदर ही वहां सब्जियों का होलसेल बाजार स्थापित करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel