14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली जिला प्रशासन ने शुरू की सस्ती दर पर सब्जियों की बिक्री

जिलाधिकारी मुक्त आर्य के कार्यालय के सामने ‘सुफल बांग्ला’ की ओर से सब्जी का स्टॉल लगाया गया.

सुफल बांग्ला की ओर से स्टॉल लगा कर बेची जा रहीं सब्जियां प्रतिनिधि, हुगली. जिलाधिकारी मुक्त आर्य के कार्यालय के सामने ‘सुफल बांग्ला’ की ओर से सब्जी का स्टॉल लगाया गया. बाजार से काफी कम कीमत पर हरी सब्जियां हुगली जिला प्रशासन बेच रहा है, जिससे खरीदार खुश हैं. सब्जियों की कीमतें कम करने के लिए बाजारों में निगरानी के बाद, अब खरीदारों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन ने सब्जियों की बिक्री शुरू की है. हुगली जिला शासक कार्यालय के सामने गाड़ी से सब्जी की बिक्री शुरू की गयी है. हुगली जिला उद्यान पालन विभाग के कृषि फार्म में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खेती होती है. इसके अलावा अन्य सब्जियों को सीधे किसानों से खरीदकर बेचा जा रहा है. यहां पपीता 30 रुपये, पालक 40 रुपये, खीरा 50 रुपये, बैंगन 80 रुपये, आलू 28 रुपये और प्याज 38 रुपये प्रति किलो बिक रहे हैं. जिला उद्यान पालन विभाग के अधिकारी डॉ. शुभदीप नाथ ने बताया कि कृषि विभाग, उद्यान पालन विभाग, कृषि विपणन विभाग और सहकारी विभाग के माध्यम से यह पहल की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें